जोधपुर. प्रदेश के दूसरे बड़े महानगर में मौसमी बीमारियों के दौर में डेंगू, टाइफाइड लगातार फैल रहा है. आलम यह है कि शुक्रवार रात को ही जोधपुर में डेंगू के 47 नए मरीज सामने आए हैं. जिनकी एलिजा पद्धति से जांच हुई है. ऐसे मरीजों का इस सीजन में यह आंकड़ा 593 तक पहुंच गया है.
इसके अलावा निजी अस्पतालों में होने वाले कार्ड टेस्ट के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 हजार से ज्यादा है. अस्पतालों में टाइफाइड के मरीज की बढ़ रहे हैं. इनका आंकड़ा 11,100 तक पहुंच गया है. आयुर्वेद विभाग ने लोगों में डेंगू के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं बचाव लक्षण जानने के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में एक जागरूकता प्रदर्शनी लगाई.
प्रदर्शनी के दौरान बताया गया कि डेंगू क्यों होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है. साथ ही आयुर्वेदिक फार्मूला भी बताए गए. जिससे कि शरीर में प्लेटलेट्स की कमी को पूरा किया जा सके. शहर विधायक मनीषा पंवार ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया. विधायक ने कहा कि आयुर्वेद हमारी रसोई में ही बसा है. जरूरत सिर्फ थोड़ी सी जानकारी जुटाने की है.
आयुर्वेद की थोड़ी सी जानकारी से हम रोजमर्रा की बीमारियों से निजात पा सकते हैं. आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कछवाह ने बताया कि डेंगू को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी में आयुर्वेद के वह सभी तरीके बताए गए हैं. जिससे कि डेंगू के उपचार में फायदा मिल सकता है.