जोधपुर. प्रदेश व्यापी कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को जोधपुर में प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे प्रदेश में कोरोना जांच की व्यवस्था पुख्ता करने के साथ-साथ आम आदमी को इसके प्रति सचेत रहने के लिए यह अभियान शुरू किया हैं.
अनलॉक में आवाजाही बढ़ने के साथ-साथ सभी लोगों की जिम्मेवारी भी बढ़ जाती है. शुभारंभ समारेाह में जोधपुर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत मास्क डिजाइन की ऑनलाइन प्रतियोगिता के ज्यूरी और व्यूवर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया, विधायक मनीषा पंवार, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार की मौजूदगी में आयेाजित इस समारोह में जादूगर गोपाल ने कोरोना जागरूकता से जुड़े करतब भी दिखाए.
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का कहना है कि हमें अब इसके साथ ही जीना है, जब तक कि इसकी दवा नहीं आ जाती है. ऐसे में हमें कोरोना से बचाव के उपायों को हर स्तर पर प्रचारित करना होगा. इसलिए जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा है.
पढ़ेंः सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ
जिससे हर व्यक्ति यह समझे कि कोरोना से बचाव कैसे किया जाता है. इसके लिए हमें कितनी सावधानियां बरतनी है. गौरतलब है कि स्थानीय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग 30 जून तक हर दिन कोरोना जागरूकता से जुड़ी प्रतियोगिताएं डिजिटल प्लेटफार्म पर करवाएगा. इसकी शुरूआत 21 जून से हो चुकी है. इस मौके पर जिला नगर निगम के आयुक्त सुरेश कुमार ओला, एडीएम मदनलाल नेहरा, महिपाल भारद्वाज और पीआरओ साक्षी पुरोहित सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.