जोधपुर. जोधपुर ग्रामीण पुलिस के नाम से ठगों ने एक सोशल मीडिया आईडी बनाकर उस Social Media में जुड़े हुए सभी दोस्तों को ठगने का काम शुरू किया. अज्ञात ठगों ने जोधपुर ग्रामीण एसपी के नाम पर सोशल मीडिया फेक एकाउंट बनाया. उसमें जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की फोटो लगाई. उसके बाद उस आईडी में कुछ लोगों को मैसेंजर के जरिए संदेश भेजकर 15 हजार रुपए की मांग की.
बता दें कि जिस युवक के पास जोधपुर ग्रामीण एसपी के सोशल मीडिया अकाउंट से 15 हजार रुपए देने का मैसेज आया. उसके बाद उस युवक ने इस बात की पुष्टि करने के लिए जोधपुर ग्रामीण कंट्रोल रूम को सूचना दी और इस मामले के बारे में अवगत कराया. साथ ही जोधपुर ग्रामीण एसपी के सोशल मीडिया एकाउंट से रुपए मांगने का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. जोधपुर ग्रामीण एसपी के नाम से सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और साइबर टीम की मदद से पुलिस द्वारा उस सोशल मीडिया एकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः हनी ट्रैप मामले में महिला समेत 6 गिरफ्तार, 4 लाख से अधिक की राशि बरामद
इस मामले पर जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बाहरट से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह सोशल मीडिया एकाउंट जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा नहीं चलाया जा रहा है. यह किसी अज्ञात ठग द्वारा दूसरा एकाउंट बनाया गया है. इस एकाउंट के मार्फत वे लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं. फिलहाल, जोधपुर ग्रामीण साइबर टीम द्वारा इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह एकाउंट किसके द्वारा बनाया गया.