जोधपुर. आसाराम को एम्स ले जाने के लिए आई रातानाडा पुलिस ने समर्थकों को वहां से रवाना किया, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में इधर-उधर की गलियों से जेल तक पहुंचने की कोशिश करते रहे.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को आसाराम को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे वापस नियमित स्वास्थ्य जांच (Health CheckUp) के लिए 7 दिन बाद बुलाया गया था. इसलिए आज उसे एम्स ले जाया गया है.
वहीं, अगर सभी तरह की रिपोर्ट व स्वास्थ्य परीक्षण सही रहता है तो दोपहर बाद उसे वापस जेल शिफ्ट कर दिया जाएगा और अगर किसी तरह की परेशानी बढ़ती है और आसाराम उपचार के लिए तैयार होता है तो उसे वहां भर्ती कर लिया जाएगा.
पढ़ें : सावधान! सर्जरी के बाद भी फैल रहा ब्लैक फंगस, SMS मेडिकल कॉलेज की स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा
लेकिन संभावनाएं जताई जा रही है कि एम्स से छुट्टी मिलने के बाद आसाराम जेल में स्वस्थ था. इसलिए आज उसे एम्बुलेंस के बजाय पुलिस के वाहन से ही ले जाया गया. ऐसे में उसके दोपहर बाद जांच के बाद वापस जेल आने की संभावना है.