जोधपुर. जिले में गुरुवार को मेडिकल कॉलेज रिलीफ सोसायटी के चेयरमैन डॉ. समित शर्मा ने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध महात्मा गांधी, मथुरादास माथुर, उम्मैद और कमला नेहरू टीबी अस्पतााल की मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
डॉ. शर्मा ने कहा कि कमियां निकालना उद्देश्य नहीं है. हम चाहते हैं कि मौजूदा सुविधाओं का पूरा लाभ मरीजों और परिजनों को मिले. साथ ही अस्पतालों के लंबित प्रोजेक्ट जो कोविड के चलते और लंबित हो गए हैं. उन्हें दीपावली तक पूरा किया जाए.
डॉ. शर्मा ने बताया कि मरीजों के परिजनों की सबसे बड़ी परेशानी है वार्ड से जांच का नमूना लैब तक पहुंचना. जिसे परिजन लिए लिए घूमते रहते है. इस व्यवस्था में बदलाव होगा. अब संबंधित वार्ड के नर्सिंग कर्मी या वार्ड बॉय नमूने लेकर जाएंगे रिपोर्ट भी ऑनलाइन ही वार्ड तक पहुंचे ये सुनिश्चित किया जाएगा. संभागीय आयुक्त के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा, अस्पतालों अधीक्षक, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
एमजीएच का ओपीडी ब्लॉक दिवाली तक शुरू होगा
संभागीय आयुक्त ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल का नया इमरजेंसी ओपीडी ब्लॉक दिवाली तक शुरू करने के प्रयास रहेंगे. इसके अलावा पीडियाट्रिक कैथलेब के लिए भी प्रयास तेज किए जाएंगे. इसके अलावा उम्मैद के नए ब्लॉक के कार्य में तेजी लाकर पूरा किया जाएगा.
पढ़ें- जोधपुरः नहाने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, सर्च ऑपरेशन जारी
ट्रॉमा जूरियर डॉक्टर के भरोसे
डॉ. शर्मा से डॉक्टरों की मौजूदगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ट्रॉमा में जूनियर डॉक्टर की ही मौजूदगी की जानकारी मिली है. सीनियर डॉ. वहां नहीं मिलते हैं. इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से बात की जाएगी. इसके अलावा सभी जगह पर चिकित्साकर्मी और डॉक्टर समय पर उपलब्ध हो ये भी निश्चित किया जाएगा.
सितंबर तक पूरा करें काम
संभागीय आयुक्त ने सानिवि के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि एमजीएच में लंबित कार्य सितंबर तक हर हाल में पूरा करे. साथ ही मरम्मत के कार्य भी पूरे करें. अस्प्ताल में रखी कबाड हो चुकी एंबुलेंस के निस्तारण करने के निर्देश दिए गए.