जयपुर. सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत शनिवार को जयपुर के दौरे पर रहे. जयपुर पहुंचने पर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कॉलेज जीओसी इन सी साउथ वेस्टर्न कमांड ने उनका स्वागत किया. दौरे के दौरान जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद रही, जो आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष भी है.
सेना प्रमुख ने इस दौरान सप्त शक्ति कमान मुख्यालय का दौरा किया, सप्त शक्ति कमान के सैनिकों के साथ बातचीत की और सैन्य प्रशिक्षण सामरिक तैयारियों तथा सिविल सैन्य तालमेल के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए उन्हें बधाई भी दी.
पढ़ेंः भट्टा बस्ती में डॉक्यूमेंट्री के जरिए नशे से दूर रहने का दिया संदेश
वहीं मधुलिका रावत ने सैनिकों की पत्नियों के साथ बातचीत की और क्षेत्रीय आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सैनिकों की पत्नियों को निपुण तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.
पढ़ेंः जयपुर सर्राफा बाजार : सोने के साथ चांदी के भी बढ़ गए भाव, दोनों 400 रुपए तक हुए महंगे
सेना प्रमुख के यात्रा कार्यक्रम में भारतीय सेना की एकमात्र घुड़सवार रेजीमेंट 61 केवलरी को भी शामिल किया गया, जहां उन्हें कमांडेंट द्वारा ब्रीफ किया गया. इस दौरान उन्होंने रेजीमेंट के जवानों के साथ बातचीत भी की है.