जोधपुर. राजस्थान के सभी जिलो में न्यायिक सिस्टम से जुड़े न्यायिक अधिकारी सहित सभी को जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रार जनरल ने प्रमुख शासन सचिव विधि एवं विधिक कार्य विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार के जरिये प्रमुखता से प्रयास किया जाए कि सभी का टीकाकरण जल्द हो जाये.
हैरिटेज हाईकोर्ट परिसर में टीकाकरण
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर के तत्वाधान में कोविड-19 के बचाव के लिए हैरिटेज उच्च न्यायालय परिसर में बुधवार को सवेरे 09 बजे से सांय 03 बजे तक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. महासचिव दर्शन राम ने बताया कि टीकाकरण शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड ने किया.
शिविर में अधिवक्ताओं ने उत्साह से टीकाकरण करवाया एवं लगभग 150 से अधिक संख्या में अधिवक्ताओं ने टीकाकरण करवाया. अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड ने प्रथम टीका लगवाया एवं सभी अधिवक्ताओं से आव्हान किया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी अधिवक्तागण टीकाकरण कराएं.
जिन अधिवक्ताओं को पूर्व में 09 अप्रैल को प्रथम टीका लगाया था. उनको दूसरा टीका लगाने के लिए 25 मई को 42 दिन पूरे होने पर पुन: टीकाकरण शिविर जिला न्यायालय परिसर में एसोसिएशन हॉल मे आयोजित किये जाने का प्रयास किया जायेगा. शिविर में चिकित्सा विभाग से डॉ महेन्द्र सारस्वत,हैल्थ मैनेजर सीताराम चौधरी, एएनएम निरमा,हेमलता व्यास,मैना,समा,बीएलओ बजरंग, अरविन्द कुमार ने अपनी सेवाएं दीं.