जोधपुर. लिब्रा इंडिया की याचिका पर सोमवार को एअरफोर्स ने फ्लाइट संचालन की अनुमति का शपथपत्र कोर्ट में पेश किया. बता दें कि इसके बाद जोधपुर हवाईअड्डे पर एअर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सुबह जल्दी और देर रात को भी फ्लाइट का संचालन हो सकेगा. वहीं सुनवाई के दौरान एयरपोर्ट विस्तार में आ रही बाधाओं को लेकर बहस की गई.
खंडपीठ के समक्ष एयरफोर्स की ओर से सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले लाइट चलाने की अनुमति देने को लेकर शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया. एयरफोर्स की ओर से बताया गया कि यदि जोधपुर में रात्रि में और सुबह जल्दी फ्लाइट का संचालन होता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. वहीं कोर्ट ने एयरपोर्ट ऑथिरिटी से पूछा कि एयरपोर्ट पर तीन नए पार्किंग बेस बनाने का कार्य कब तक पूरा कर लिया जाएगा. इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से 1 सप्ताह में जवाब प्रस्तुत किया जाएगा.
बता दें कि कनेक्टिविटी बढ़ाने में सबसे बड़ी परेशानी जोधपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग की थी. जिसको लेकर हाईकोर्ट के लगातार दखल के बाद यहां 6 प्लेन खड़े करने की पार्किंग तैयार की जा रही है, जिसमें तीन की तैयार हो भी चुके हैं.
मंगलवार को एयरपोर्ट पर फ्लाइट शेड्यूल निर्धारित करने वाले अधिकारी को कोर्ट के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए गए हैं. कोर्ट ने निजी विमान कंपनियों को जोधपुर से फ्लाइट संचालन को लेकर प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी के समक्ष प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं. मामले की सुनवाई मंगलवार को जारी रहेगी. राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता सुनील बेनीवाल ने पक्ष रखा है.