जोधपुर. अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कहा कि राज्य में वर्तमान में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त है और रोगियों की अन्य आवश्यकताओं पर भी राज्य सरकार इस पर लगातार नजर रखे हुए है.
अनुपालना रिपोर्ट की कॉपी याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को नहीं दी गई है. ऐसे में न्यायालय ने आदेश दिया कि अनुपालना रिपोर्ट की कॉपी एएसजी और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को दी जाये. वहीं केन्द्र सरकार की ओर से एएसजी मुकेश राजपुरोहित ने याचिका के जवाब के लिए समय चाहा है.
पढ़ें- RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार
न्यायालय ने सभी पक्षों को सुनने के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में याचिका को सुनवाई के लिए रखा है. एएजी को कहा कि अनुपालना रिपोर्ट भी पेश करें. गौरतलब है कि सुरेन्द्र जैन की ओर से अधिवक्ता करमेन्द्रसिंह ने याचिका पेश करते हुए प्रदेश में पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाने,रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता,रियल टाइम बेसिस बेड की उपलब्धता सहित अन्य मामलों को उठाया था.