ETV Bharat / city

जोधपुर की गलियों में दौड़ी अभिनेता मनोज बाजपेयी की स्कूटर... - Rajasthan hindi news

फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी जोधपुर की नीली गलियों में स्कूटर चलाते (Actor Manoj Bajpayee in Jodhpur) नजर आए हैं. दरअसल मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म कोर्ट रूम की शूटिंग के आए हुए हैं. मनोज जो स्कूटर चला रहे हैं उस पर वकील का लोगों भी लगा है.

Actor Manoj Bajpayee in Jodhpur
Actor Manoj Bajpayee in Jodhpur
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 10:00 PM IST

जोधपुर. बॉलीवुड के अभिनेता मनोज वाजपेयी इन दिनों जोधपुर में हैं. आज वे भीतरी शहर की नीली गलियों में स्कूटर (Actor Manoj Bajpayee riding scooter in Jodhpur) चलाते नजर आए. मनोज बाजपेयी के हाल ही में कोर्ट रूम मूवी करने की घोषणा हुई है. मनोज वाजपेयी उसी फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर आए हुए हैं. मनोज जो स्कूटर चला रहे हैं उस पर वकील का लोगो भी लगा है.

हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुडे़ तरनआदर्श ने मनोज बाजपेयी को इसके लिए शुभकामनाएं देते हुए जोधपुर में शूटिंग शुरू (Manoj Bajpayee film shooting) होने की जानकारी दी है. फिल्म का नाम 'कोर्ट रूम ड्रामा' हो सकता है. भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, सुपर्ण एसवर्मा और जी स्टूडियो की ओर से यह मूवी बनाई जा रही है. निर्देशक अपूर्व कार्की अब तक एस्पिरेंट्स, सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड और फ्लेम्स जैसे ओटीटी शो बना चुके हैं.

मनोज बाजपेयी की स्कूटर

पढ़ें. Ajay Devgn in Ajmer: अजमेर शरीफ में जियारत करने पहुंचे अजय देवगन

मनोज वाजपेयी की सबसे चर्चित वेब सीरीज द फैमिली मैन की स्क्रिप्ट सुपर्ण एस वर्मा ने ही लिखी है. मनोज बाजपेयी के अलावा कई और कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे. इसकी शूटिंग के लिए 7 अक्टूबर को मनोज जोधपुर आए थे. माना जा रहा है कि जोधपुर में हाईकोर्ट होने से यहां का चयन किया गया है. शूटिंग के दौरान उन्होंने जो कपड़े पहने है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है उन्हें बहुत साधारण वकील की भूमिका दी गई है.

जोधपुर. बॉलीवुड के अभिनेता मनोज वाजपेयी इन दिनों जोधपुर में हैं. आज वे भीतरी शहर की नीली गलियों में स्कूटर (Actor Manoj Bajpayee riding scooter in Jodhpur) चलाते नजर आए. मनोज बाजपेयी के हाल ही में कोर्ट रूम मूवी करने की घोषणा हुई है. मनोज वाजपेयी उसी फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर आए हुए हैं. मनोज जो स्कूटर चला रहे हैं उस पर वकील का लोगो भी लगा है.

हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुडे़ तरनआदर्श ने मनोज बाजपेयी को इसके लिए शुभकामनाएं देते हुए जोधपुर में शूटिंग शुरू (Manoj Bajpayee film shooting) होने की जानकारी दी है. फिल्म का नाम 'कोर्ट रूम ड्रामा' हो सकता है. भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, सुपर्ण एसवर्मा और जी स्टूडियो की ओर से यह मूवी बनाई जा रही है. निर्देशक अपूर्व कार्की अब तक एस्पिरेंट्स, सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड और फ्लेम्स जैसे ओटीटी शो बना चुके हैं.

मनोज बाजपेयी की स्कूटर

पढ़ें. Ajay Devgn in Ajmer: अजमेर शरीफ में जियारत करने पहुंचे अजय देवगन

मनोज वाजपेयी की सबसे चर्चित वेब सीरीज द फैमिली मैन की स्क्रिप्ट सुपर्ण एस वर्मा ने ही लिखी है. मनोज बाजपेयी के अलावा कई और कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे. इसकी शूटिंग के लिए 7 अक्टूबर को मनोज जोधपुर आए थे. माना जा रहा है कि जोधपुर में हाईकोर्ट होने से यहां का चयन किया गया है. शूटिंग के दौरान उन्होंने जो कपड़े पहने है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है उन्हें बहुत साधारण वकील की भूमिका दी गई है.

Last Updated : Oct 10, 2022, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.