जोधपुर. साल 2019 में जोधपुर पुलिस ने कमिश्नरेट में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई कार्रवाई की. जोधपुर के अलग-अलग इलाकों में कई ऐसे प्रकरण भी सामने आए, जो पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती पुर्ण रहे. कमिश्नरेट के भीतर प्रताप नगर और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई.
वहीं पुलिस ने 007 गैंग को गिरफ्तार करते हुए उसका खुलासा किया. सरदारपुरा थाना पुलिस ने करीब 70 से ज्यादा चोरी की बाइक और करीब 40 चोरी के मोबाइल बरामद किए. प्रताप नगर थाना पुलिस ने महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया. महामंदिर थाना पुलिस ने जेल से पैरोल पर छूटकर नकबजनी करने वाले गिरोह को पकड़ा.
दंगों की स्थिति में पुलिस बल सतर्क
साल 2019 में जोधपुर के सूरसागर इलाके में 2 समुदाय के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए वहां 3 महीने तक पुलिस का जाब्ता तैनात रहा. साथ ही जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे पर एनआरसी और सीएए के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया. वहां लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किए. लेकिन पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित किया.
ये पढ़ेंः स्पेशल: खुले आसमान के नीचे बीत रही रैन...बसेरे का नहीं है इंतजाम
साल 2019 की तरह इस साल भी कमिश्नरेट में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए कुछ प्राथमिकताएं तय की हैं. पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देशों के मुताबिक काम किया जाएगा. जिनमें सड़क हादसे, ट्रैफिक प्रबंधन, महिलाओं और कमजोर वर्ग से जुड़े अपराधों पर नियंत्रण शामिल हैं.
जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया, कि साल 2020 में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई की जाएगी. जोधपुर पुलिस अवैध हथियार रखने वालों और अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.
इस साल जोधपुर पुलिस की ओर से एक डेटाबेस तैयार किया जाएगा. जिसमें कई महीनों और सालों से फरार वारंटी की सूचना इकट्ठा कर धरपकड़ अभियान शुरू किए जाएंगे. पुलिस अपने स्तर पर भी नए साल में कई नवाचार करेगी.
ये पढ़ेंः नवजातों को 'निगलता' कोटा का जेके लोन अस्पताल, दो दिन में 9 और बच्चों की मौत ; आंकड़ा पहुंचा 100
2019 में जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- 24 अप्रैल को सूरसागर थाना क्षेत्र में दो समुदाय के बीच विवाद हुआ था. जहां आगजनी और पथराव जैसी घटनाएं हुईं. पुलिस ने दोनों समुदाय के 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. करीब 3 महीने पुलिस का जाब्त तैनात रहा.
- 27 जून को रातानाड़ा थाना पुलिस ने चोरी के 50 मोबाइल बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया था.
- 15 जुलाई जो शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने पादरी गैंग उर्फ कच्छा बनियान गैंग को गिरफ्तार किया था.
- 24 जुलाई को मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन के बाथरूम से बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई. जिसके मालिक का अबतक कोई सुराग नहीं मिला. जीआरपी थाना पुलिस जांच में जुटी है.
- 30 जुलाई को महामंदिर थाना पुलिस ने जेल से पेरोल पर छूटकर नकबजनी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से करीब 70 ग्राम सोना और 3 पिस्टल सहित जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर 100 से ज्यादा केस दर्ज थे .
- 21 अगस्त को सरदारपुरा थाना पुलिस ने 44 चोरी की बाइक बरामद की और 2 युवकों को गिरफ्तार किया था.
- 14 सितंबर को पुलिस ने 007 गैंग का खुलासा किया और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग की. जिसकी जवाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी को गोली मारकर घायल किया था.
- 29 सितंबर को प्रतापनगर थाना पुलिस ने हथियारों के खरीद-फरोख्त मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनसे 6 पिस्टल और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए.
- अक्टूबर महीने में जोधपुर सेंट्रल जेल से कैदियों के मोबाइल चलाते हुए और नशा करते हुए वीडियो वायरल हुए. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की.