ETV Bharat / city

जोधपुरः IPL मैच पर सट्टा लगाते आरोपी गिरफ्तार, 12.28 करोड़ का हिसाब जब्त - सट्टा लगाने के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, रातानाड़ा थाना पुलिस ने अपने ही घर के ऊपर की मंजिल में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे एक युवक रोशिन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने युवक के कब्जे से सट्टे का लगभग 12 करोड़ 28 लाख रुपए भी जब्त किए हैं.

rajasthan news, jodhpur news
आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 10:44 PM IST

जोधपुर. शहर में पुलिस कमिश्नर के निर्देशों के बाद आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है. जोधपुर की रातानाड़ा थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया था.

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, सदर कोतवाली थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में अपने ही घर के ऊपर की मंजिल में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे एक युवक रोशिन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक के कब्जे से सट्टे का लगभग 12 करोड़ 28 लाख रुपए भी जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच हो चुकी है.

सदर कोतवाली थाना अधिकारी हरीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में बडलो का चोक इलाके में युवक की ओर से घर में ही आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम किया जा रहा है. जिस पर थानाधिकारी सहित पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी और युवक को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- जोधपुरः IPL मैच पर सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार, लाखों का हिसाब बरामद

बता दें कि पुलिस ने मौके से एलईडी के अटैच किए गए 11 मोबाइल की पेटी, 5 मोबाइल, दो बेसिक फोन, एक टैबलेट सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए है. पुलिस को मौके पर मिली डायरी में जोधपुर शहर सहित दूसरे जिलों के लोगों की ओर से लगाए गए सट्टे का कुल हिसाब लगभग 12 करोड़ 28 लाख 93 हज़ार रुपए का मिला है. जिसको लेकर पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. थाना अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के बाद आरोपी को आईटी एक्ट सहित धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू की है.

जोधपुर. शहर में पुलिस कमिश्नर के निर्देशों के बाद आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है. जोधपुर की रातानाड़ा थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया था.

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, सदर कोतवाली थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में अपने ही घर के ऊपर की मंजिल में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे एक युवक रोशिन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक के कब्जे से सट्टे का लगभग 12 करोड़ 28 लाख रुपए भी जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच हो चुकी है.

सदर कोतवाली थाना अधिकारी हरीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में बडलो का चोक इलाके में युवक की ओर से घर में ही आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम किया जा रहा है. जिस पर थानाधिकारी सहित पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी और युवक को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- जोधपुरः IPL मैच पर सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार, लाखों का हिसाब बरामद

बता दें कि पुलिस ने मौके से एलईडी के अटैच किए गए 11 मोबाइल की पेटी, 5 मोबाइल, दो बेसिक फोन, एक टैबलेट सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए है. पुलिस को मौके पर मिली डायरी में जोधपुर शहर सहित दूसरे जिलों के लोगों की ओर से लगाए गए सट्टे का कुल हिसाब लगभग 12 करोड़ 28 लाख 93 हज़ार रुपए का मिला है. जिसको लेकर पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. थाना अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के बाद आरोपी को आईटी एक्ट सहित धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.