जोधपुर. जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाई-वे 124 (Accident On NH 124) पर खियासरिया के पास बुधवार अलसुबह दो ट्रेलर व एक कैम्पर भीषण टक्कर हो गई. हादसे में जहां कैम्पर का अगला हिस्सा एक ट्रेलर के नीचे दब गया वहीं दूसर ट्रेलर पलट गया. केम्पर चलाने वाला शख्स ट्रेलर के नीचे केम्पर में फंस गया.
जिसे करीब दो घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन और पोकलेन की सहायता से गम्भीर हालत में बाहर निकाला (Driver Of Camper Rescued) गया. घायल युवक का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें- राजस्थान : सेना की जिप्सी और इनोवा की भिड़ंत, मेजर की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार केम्पर चालक युवक जैसलमेर की ओर जा रहा था. इतने में सामने से आ रहे ट्रेलर से जा टकराया (Accident On NH 124). दुर्घटना में कैम्पर का अगला हिस्सा ट्रेलर के नीचे दब गया.
ये भी पढ़ें- जोधपुर: ऑडी कार ने पहले ठेला, फिर बाइक और एक्टिवा को मारी टक्कर, एक की मौत
पीछे आ रहा दूसरा ट्रेलर इन्हें बचाने के प्रयास में सड़क के दूसरी ओर पलट गया. दुर्घटना होते ही राहगीरों ने देचू थाना पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची सेतरावा चौकी पुलिस ने पोकलेन और क्रेन की मदद से घायल युवक को बाहर निकाला. इस पूरी प्रक्रिया में करीब दो घण्टे लग गए. चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.