जोधपुर. जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट ने सोमवार को एक दलाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि यह दलाल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की जेईएन वंदना शर्मा के नाम 23 हजार का रिश्वत ले रहा था. इसके लिए परिवादी गजेंद्र माहिया ने एसीबी को शिकायत की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए डायग्नोस्टिक सेंटर में ही दलाल को रिश्वत लेते ट्रैप किया. इसके साथ ही जेईएन वंदना शर्मा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, एसीबी की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी की डायग्नोस्टिक सेंटर पर बिजली विभाग के निजी व्यक्ति मनोहर सिंह द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी. दरअसल, उक्त फर्म के मीटर के लोड की रीडिंग घटाने और नया कनेक्शन करवाने की एवज में 25 हजार रुपए की मांग की गई थी. जो घटकर 23 हजार में तय किया गया था.
पढ़ें- झालावाड़: एसीबी ने 7 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन को पकड़ा
इस पर सोमवार की सुबह जेईएन सहित दलाल परिवादी के फर्म पर पहुंचे और रिश्वत राशि की मांग की. इसके बाद परिवादी की ओर से सोमवार की सुबह एसीबी को इसकी शिकायत की गई. इस पर कार्रवाई करते हुए दलाल मनोहर सिंह को 23 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: जैसलमेर में ग्राम सेवक चढ़ा ACB के हत्थे, मजदूरों से 5 हजार की रिश्वत लेते दबोचा
परिवादी ने बताया कि मनोहर सिंह और विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की कनिष्ठ अभियंता वंदना शर्मा उसके सेंटर पर पहुंचे. इस दौरान दलाल ने कहा कि उसके द्वारा लिए गए बिजली कनेक्शन से अत्यधिक लोड बिजली पर पड़ रहा है. जिसके चलते उनको बिजली कनेक्शन नया लेना पड़ेगा. इसके लिए उनकी 70 हजार की कॉमर्शियल सीट भरी जाएगी. जिस पर जेईएन के दलाल ने परिवादी से संपर्क कर आधे पैसे देकर मामला रफा-दफा करने को कहा और दोनों के बीच 23 हजार में सौदा तय हुआ. जिसके पश्चात परिवादी ने इसकी सूचना एसीबी को दी. जिस पर एसीबी ने कार्रवाई की.