जोधपुर. जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में होने वाले चुनाव में सभी प्रत्याशियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है. छात्रों द्वारा अलग-अलग चरणों से वादें करके मतदाताओं को लुभाया जा रहा है. इसी बीच शुक्रवार को जोधपुर में छात्रसंघ चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान एक बेहद दिलचस्प वाकया देखने को मिला.
जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में एबीवीपी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार त्रिवेंद्र पाल सिंह चुनाव प्रचार कर रहे थे तभी एनएसयूआई से अध्यक्ष प्रत्याशी भी वहां पहुंचे. प्रचार के दौरान दोनों संगठनों के अध्यक्ष प्रत्याशी आमने-सामने हुए.
पढ़े- NEET मामले में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई : चिकित्सा मंत्री
एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों द्वारा आमने सामने होने के बाद कॉलेज कैंपस में एक अलग ही माहौल देखने को मिला. जहां दोनों संगठनों के प्रत्याशियों ने एक दूसरे का स्वागत और अभिनंदन किया. दोनों ही दलों के नेताओं ने एक दूसरें को गले लगाकर और हाथ मिलाकर स्वागत किया.साथ ही दोनों संगठनों के प्रत्याशियों ने छात्रों से अपने समर्थन में वोट देने की अपील की. एनएसयूआई से प्रत्याशी हनुमान तरड़ एबीवीपी से प्रत्याशी त्रिवेंद्र पाल सिंह ने आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और साथ ही उन्होंने एक दूसरे से यह वादा किया कि वे लोग भाईचारे की भावना रखते हुए चुनाव लड़ेंगे.