जोधपुर. जिले के फलौदी क्षेत्र में राजकीय राजमार्ग के लोर्डिया टोल नाके पर शुक्रवार सुबह 11 बजे एक युवक ने लूट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि युवक कोई बड़ी राशि नहीं ले जा पाया. भागते हुए युवक को वहां पर मौजूद टोल कर्मियों ने (youth robbed toll plaza in Jodhpur ) पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ फलौदी थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल कर्मियों ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी प्रकाश विश्नोई टोल कर्मचारियों से पानी पीने के बहाने टोल रूम में घुसा. वहां बैठा टोलकर्मी मोबाइल चलाने में व्यस्त था. जिस टोल रूम में वह पानी पी रहा था उसके सामने वाले रूम के काउंटर के गल्ले पर ही प्रकाश की नजर थी. सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि पानी पीने के दौरान उसने यही देखा कि रुपए कहां रखे हैं.
पढ़ें. कोटा में दिनदहाड़े बाइकसवार बदमाशों ने की मुनीम से लूट की कोशिश, वारदात सीसीटीवी में कैद
आरोपी ने पानी की बोतल को रखने के तुरंत बाद उसने दूसरी ओर हाथ डाला और रुपए उठाकर भागने लगा. जिसके बाद टोलकर्मीयों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से पांच हजार रुपए (youth robbed toll plaza in Jodhpur ) बरामद हुए. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.