जोधपुर. जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. जोधपुर की महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला जोधपुर की रहने वाली है. पीड़ित महिला का पति अब्दुल सत्तार लंबे समय से उसके साथ मारपीट कर रहा है. बता दें कि पीड़ित महिला उसकी दूसरी पत्नी है और उसकी पहली पत्नी के 5 लड़कियां हैं, तो वहीं सुल्ताना से एक लड़का है.
बता दें कि दोनों के बीच में निकाह कुछ साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ, लेकिन पीड़ित के लड़का होने के बाद से ही अब्दुल सत्तार उसके साथ मारपीट करता रहा. यही नहीं अब्दुल सत्तार द्वारा पीड़िता पर पैसे लेकर लड़के को देने का दबाव बनाया गया. पीड़िता ने जब मना किया तो पति ने उसे तीन तलाक कहकर तलाक दे दिया. जिस पर पीड़ित महिला जोधपुर के महिला पुलिस थाने पहुंची और अपने पति अब्दुल सत्तार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
यह भी पढे़ं : SPECIAL : झुंझुनू में लहलहाने लगी काले गेहूं की फसल...रंग लाई किसानों की मेहनत
महिला थाना अधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 498 और मुस्लिम महिला तीन तलाक अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति उसे मारपीट करता है और बेटे को ले जाने की धमकियां देता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है