ETV Bharat / city

जोधपुर: प्रेमजाल में फंसा कर युवती ने युवक से ऐंठे 33 लाख रुपये

जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने में एक युवक ने ठगी का मामला दर्ज कराया है. जहां एक युवती के साथ ढाई साल तक लिव-इन में रहने के बाद युवक ने आरोप लगाया है कि युवती ने अपने प्रेमजाल और दोस्ती में फांसकर 33 लाख रुपए की चपत लगा कंगाल बना दिया.

युवती ने युवक से की ठगी, The girl cheated the young man
युवती ने युवक से की ठगी
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:38 PM IST

जोधपुर. शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को परिचित युवती ने अपने प्रेम जाल और दोस्ती में फंसा कर उससे 33 लाख रुपए धोखाधड़ी से ले लिए. साथ ही उसके पश्चात युवती और उसके पिता पीड़ित युवक को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. जिसके बाद पीड़ित युवक ने धमकियों से परेशान होकर इस संबंध में जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. जहां महामंदिर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर युवती और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

युवती ने युवक से की ठगी

पुलिस ने बताया कि महामंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दी और बताया कि एक युवती ने उसे से छल किया और वह वर्ष 2016 में उसके संपर्क में आई थी. पढ़ाई करने वाली युवती ने पीड़ित युवक से कई बार कंप्यूटर से संबंधित कार्य करवाया और अपनी पढ़ाई को लेकर फॉर्म भरवाए. धीरे-धीरे लड़की युवक के घर आने लग गई और फिर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत होने लगी. कुछ समय पश्चात पीड़ित लड़की ने युवक को होटल पर बुलाया और युवक को प्यार करने का झांसा दिया.

पीड़ित युवक का आरोप है कि वह मुंबई में भी नौकरी करता है और वहां उसका आना जाना लगा रहता है. इस युवती के कहने पर वह उसे मुंबई अपने साथ ले गया. जहां उसने खुद को अपनी पत्नी के रूप में बताया और दोनों कई दिनों तक वहां साथ भी रहे. उस दौरान युवती ने युवक के बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड लेकर लगभग 33 लाख रुपए ऐंठ लिए.

पढ़ेंः सवाई माधोपुर सेक्स रैकेट पर बोले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा पदाधिकारी हो या कांग्रेस हो सख्त कार्रवाई

जब पीड़ित युवक ने लड़की से पैसे वापस देने और रिश्ता खत्म करने की बात कही, तो लड़की और उसके पिता द्वारा युवक को धमकी दिए जाने के साथ 50 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. जिसके बाद पीड़ित ने महामंदिर पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है.

जोधपुर. शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को परिचित युवती ने अपने प्रेम जाल और दोस्ती में फंसा कर उससे 33 लाख रुपए धोखाधड़ी से ले लिए. साथ ही उसके पश्चात युवती और उसके पिता पीड़ित युवक को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. जिसके बाद पीड़ित युवक ने धमकियों से परेशान होकर इस संबंध में जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. जहां महामंदिर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर युवती और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

युवती ने युवक से की ठगी

पुलिस ने बताया कि महामंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दी और बताया कि एक युवती ने उसे से छल किया और वह वर्ष 2016 में उसके संपर्क में आई थी. पढ़ाई करने वाली युवती ने पीड़ित युवक से कई बार कंप्यूटर से संबंधित कार्य करवाया और अपनी पढ़ाई को लेकर फॉर्म भरवाए. धीरे-धीरे लड़की युवक के घर आने लग गई और फिर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत होने लगी. कुछ समय पश्चात पीड़ित लड़की ने युवक को होटल पर बुलाया और युवक को प्यार करने का झांसा दिया.

पीड़ित युवक का आरोप है कि वह मुंबई में भी नौकरी करता है और वहां उसका आना जाना लगा रहता है. इस युवती के कहने पर वह उसे मुंबई अपने साथ ले गया. जहां उसने खुद को अपनी पत्नी के रूप में बताया और दोनों कई दिनों तक वहां साथ भी रहे. उस दौरान युवती ने युवक के बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड लेकर लगभग 33 लाख रुपए ऐंठ लिए.

पढ़ेंः सवाई माधोपुर सेक्स रैकेट पर बोले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा पदाधिकारी हो या कांग्रेस हो सख्त कार्रवाई

जब पीड़ित युवक ने लड़की से पैसे वापस देने और रिश्ता खत्म करने की बात कही, तो लड़की और उसके पिता द्वारा युवक को धमकी दिए जाने के साथ 50 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. जिसके बाद पीड़ित ने महामंदिर पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.