ETV Bharat / city

बहाने से घर बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर मारपीट कर लूट लिए पैसे...हनी ट्रैप का मामला दर्ज - Honey Trap Case in Jodhpur

जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने एक युवती सहित 4 लोगों के खिलाफ हनी ट्रैप का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Honey trap case in Rajasthan,  Honey Trap Case in Jodhpur
जोधपुर में हनी ट्रैप का मामला
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:42 PM IST

जोधपुर. जिले के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने में एक युवती सहित 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर में हनी ट्रैप का मामला

महामंदिर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर खेताराम ने बताया कि बुधवार को थाने में उपस्थित होकर पीड़ित युवक ने रिपोर्ट दी. उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को उसके पास उसकी फाइनेंस कंपनी में पहले काम कर चुकी युवती का कॉल आया और उसने तबीयत खराब होने का कहकर पीड़ित युवक को अपने घर बुलाया.

पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़े हरियाणा-पंजाब के दो हार्डकोर अपराधी, कार समेत अवैध हथियार जब्त

रिपोर्ट में युवक ने बताया कि जब वह लड़की के घर पहुंचा तो वहां मौजूद 4 लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. युवक ने बताया कि पैसे देने से इनकार करने पर 4 युवक उसे गाड़ी में बैठाकर बनाड़ थाना इलाके में ले गए, जहां उसके साथ मारपीट करते हुए उसके बैंक एटीएम से करीब 95 हजार रुपए की राशि निकाल ली.

वीडियो वायरल करने की धमकी...

इसके बाद फिर और रुपए देने की डिमांड की पीड़ित के पास पैसे नहीं होने पर आरोपियों ने उस से 15 लाख रुपए का सेल्फ चेक ले लिया और मारपीट कर उसे वहीं पर छोड़ चले गए. पीड़ित ने बताया कि घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की ओर से बनाए गए अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गई और रुपए देने की डिमांड की.

पीड़ित युवक परेशान होकर बुधवार को जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने अपहरण और लूट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. जिले के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने में एक युवती सहित 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर में हनी ट्रैप का मामला

महामंदिर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर खेताराम ने बताया कि बुधवार को थाने में उपस्थित होकर पीड़ित युवक ने रिपोर्ट दी. उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को उसके पास उसकी फाइनेंस कंपनी में पहले काम कर चुकी युवती का कॉल आया और उसने तबीयत खराब होने का कहकर पीड़ित युवक को अपने घर बुलाया.

पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़े हरियाणा-पंजाब के दो हार्डकोर अपराधी, कार समेत अवैध हथियार जब्त

रिपोर्ट में युवक ने बताया कि जब वह लड़की के घर पहुंचा तो वहां मौजूद 4 लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. युवक ने बताया कि पैसे देने से इनकार करने पर 4 युवक उसे गाड़ी में बैठाकर बनाड़ थाना इलाके में ले गए, जहां उसके साथ मारपीट करते हुए उसके बैंक एटीएम से करीब 95 हजार रुपए की राशि निकाल ली.

वीडियो वायरल करने की धमकी...

इसके बाद फिर और रुपए देने की डिमांड की पीड़ित के पास पैसे नहीं होने पर आरोपियों ने उस से 15 लाख रुपए का सेल्फ चेक ले लिया और मारपीट कर उसे वहीं पर छोड़ चले गए. पीड़ित ने बताया कि घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की ओर से बनाए गए अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गई और रुपए देने की डिमांड की.

पीड़ित युवक परेशान होकर बुधवार को जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने अपहरण और लूट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.