जोधपुर. जोधपुर सेंट्रल जेल में बुधवार को पुलिस और जेल प्रशासन ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया. जिसमें बड़ी सफलता मिली है. इस अभियान के दौरान 6 मोबाइल, 2 चार्जर, 3 ईयर फोन और एक बैटरी बरामद की गई है. खास बात यह है कि जब सर्च अभियान चल रहा था उस समय यह फोन बंदी धड़ल्ले से काम में ले रहे थे. पुलिस ने जब यह सभी फोन जब्त किए तो सभी ऑन मिले.
बता दें कि 6 मोबाइल में 4 एंड्राइड हैं और 2 कीपैड वाले फोन हैं. सभी एंड्रॉयड फोन पर सोशल मीडिया अकाउंट भी जेल से ऑपरेट हो रहे हैं. पुलिस ने बंदियों से इनके व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक के पासवर्ड भी प्राप्त कर पड़ताल शुरू कर दी है.
जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन और डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में एडीसीपी भागचंद की अगुवाई में जिला ईस्ट के कई थाना अधिकारी और उनकी टीमों ने एक साथ जेल में सर्च अभियान शुरू किया. ये अभियान करीब 2 से 3 घण्टे चला.
एबीसीडी भागचंद ने बताया कि हाल ही में फलौदी और नोखा में जेल से भागने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आज ही अभियान चलाया गया जिसमें बैरक नंबर 10 के सब बेरक 11 के बंदी सलीम रमेश रामनिवास अशोक और रामपाल से 5 मोबाइल बरामद किए गए जबकि बैरक नंबर 14 से रवि उर्फ भोला और श्याम सुंदर से एक मोबाइल बरामद हुआ. सभी बंदियों के खिलाफ नामजद मामले दर्ज किए गए हैं आगे की पड़ताल शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 14622 नए पॉजिटिव केस, 62 की मौत
गौरतलब है कि जोधपुर जेल में लगातार मोबाइल मिलने की घटनाएं सामने आ रही है. 4 फरवरी को एक साथ 17 मोबाइल बरामद हुए थे. उसके बाद जब भी पुलिस ने सच की तो पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा लेकिन आज अचानक की गई सर्च में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.