ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना का कहर, बुधवार को 550 नए मामले आए सामने - corona virus

जोधपुर में बुधवार को कोरोना के 550 नए मामले सामने आए. वहीं, 2 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5198 हो गई है. प्रशासन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है.

corona case in jodhpur,  active corona case in jodhpur
जोधपुर में 550 नए कोरोना केस
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:05 AM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जोधपुर में एक्टिव केसों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई. वहीं, बुधवार को जोधपुर में 550 कोरोना के मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत भी हुई. अब तक जिले में कुल 18956 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. और 276 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं.

पढ़ें: मुख्यमंत्री केन्द्र सरकार से अनुरोध कर कोरोना रोगियों के लिए रेलवे कोच की मांग करें: राज्यवर्धन सिंह राठौर

वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 5198 पहुंच गए हैं. ज्यादातर केस जोधपुर शहर के हैं. वहीं, 13482 मरीज रिकवर हो चुके हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है. देर शाम पुलिस बाजारों में जाकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश देती है. प्रशासन की तरफ से नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने 15 दिनों के एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा सभी सरकारी दफ्तरों में मास्क लगाना अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है.

प्रदेश में क्या है कोरोना का अपडेट

प्रदेश में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1782 केस दर्ज हुए. जहां सुबह की रिपोर्ट में 802 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. वहीं, रात 10 बजे तक ये आंकड़ा 1782 पहुंच गया. पिछले 24 घंटों में 15 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

जोधपुर. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जोधपुर में एक्टिव केसों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई. वहीं, बुधवार को जोधपुर में 550 कोरोना के मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत भी हुई. अब तक जिले में कुल 18956 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. और 276 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं.

पढ़ें: मुख्यमंत्री केन्द्र सरकार से अनुरोध कर कोरोना रोगियों के लिए रेलवे कोच की मांग करें: राज्यवर्धन सिंह राठौर

वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 5198 पहुंच गए हैं. ज्यादातर केस जोधपुर शहर के हैं. वहीं, 13482 मरीज रिकवर हो चुके हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है. देर शाम पुलिस बाजारों में जाकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश देती है. प्रशासन की तरफ से नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने 15 दिनों के एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा सभी सरकारी दफ्तरों में मास्क लगाना अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है.

प्रदेश में क्या है कोरोना का अपडेट

प्रदेश में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1782 केस दर्ज हुए. जहां सुबह की रिपोर्ट में 802 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. वहीं, रात 10 बजे तक ये आंकड़ा 1782 पहुंच गया. पिछले 24 घंटों में 15 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.