जोधपुर. सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की बैच संख्या 2 के 545 नवारक्षकों का दीक्षांत परेड और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. यह समारोह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से सीआरपीएफ के पालड़ी खिचियान क्षेत्र के नवआरक्षी केंद्र में सम्पन्न हुआ.
इस दौरान उत्तर प्रदेश के अपर महानिदेशक डॉक्टर संजय एम तरडे ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक महेंद्र कुमार की अगुवाई में परेड का प्रशिक्षण कर सलामी ली. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय ने कहा कि जीवन में इस तरह के प्रशिक्षण से विभिन्न प्रक्रिया को जानने का अवसर मिलता है. सभी को प्रशिक्षण में सीखे गए विभिन्न कार्यों से अपने क्षेत्र में कार्य करने में मदद मिलती है.
पढ़ें: भाजपा के उपवास से गायब रहे शहर अध्यक्ष और सांसद, वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी भी चर्चा का विषय
उन्होंने कहा कि शरीर स्वस्थ रहेगा, तो कार्य करने में सफलता मिलेगी. सभी के कार्य में चुनौतियां हैं, इसलिए प्रशिक्षण काल में सिखाई गई बातों को हमेशा ध्यान रखना आवश्यक है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि निशानेबाजी, ड्रिल और शारीरिक दक्षता में अव्वल आने वाले नवआरक्षक को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान 545 नवआरक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इस प्रशिक्षण में मानसिक, शारीरिक, विधि, शास्त्र, योग, खेल और विभिन्न प्रशिक्षण उनके द्वारा लिए गए हैं. इस प्रशिक्षण से जवानों को अपने क्षेत्र में कार्य करने का बल मिलेगा.