ETV Bharat / city

Jodhpur Theft Case: कार का कांच तोड़कर 5.80 लाख रुपए और लेपटॉप ले उड़े चोर - ETV Bharat Rajasthan news

जोधपुर में शास्त्री सर्कल पर खड़ी कार से अज्ञात चोर 5 लाख 80 हजार (Jodhpur Theft Case) की नकदी और लैपटॉप लेकर फरार हो गए. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं.

Jodhpur Theft Case
कार का कांच तोड़, 5 लाख 80 हजार और लेपटॉप ले उड़े चोर
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 3:17 PM IST

जोधपुर. शहर में अज्ञात चोरों के गाड़ी में रखे पांच लाख से ज्यादा की नकद सहित लैपटॉप लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. शास्त्री सर्कल पर खड़ी कार से चोरों ने पलक झपकते ही कांच तोड़कर उसमें एक बैग में रखे 5 लाख 80 हजार रुपए और लेपटॉप लेकर भाग गए. वापस आने पर कार मालिक ने अपनी कार का कांच टूटा हुआ देखा. जिसके बाद उसने शास्त्रीनगर थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता कर रही है.

शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र चौधरी ने बताया कि खेतानाड़ी ​मंडोर रोड निवासी सौरभ हेडा ने (Jodhpur Theft Case) पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि वो मथानियां स्थित फैक्ट्री का भुगतान लेने के लिए सोमवार को गोल बिल्डिंग आया था. यहां उसने 5 लाख 90 हजार रुपए का भुगतान लिया था. वहां से निकल कर सौरभ एमडीएम अस्पताल गया, और दस हजार रुपए का भुगतान किया.

पढ़ें. Jhalawar Theft Case: बीडीओ का पैसों से भरा बैग चोरी, तीन CCTV कैमरों में कैद हुआ चोर

देर शाम को सौरभ शास्त्री सर्कल पर स्थित अंबिका मशीनरी पर गाड़ी लॉक कर दुकान गया. जब दुकान से वापस आया तो उसने देखा कि कार का एक ग्लास टूटा हुआ था. साथ ही कार की सीट पर रखे बैग में से 5 लाख 80 हजार रुपए और उसका लेपटॉप गायब था. जिसकी सूचना शास्त्रीनगर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौके का मुआयना किया. सौरभ की रिपोर्ट पर मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक पुखराज कर रहे हैं.

जोधपुर. शहर में अज्ञात चोरों के गाड़ी में रखे पांच लाख से ज्यादा की नकद सहित लैपटॉप लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. शास्त्री सर्कल पर खड़ी कार से चोरों ने पलक झपकते ही कांच तोड़कर उसमें एक बैग में रखे 5 लाख 80 हजार रुपए और लेपटॉप लेकर भाग गए. वापस आने पर कार मालिक ने अपनी कार का कांच टूटा हुआ देखा. जिसके बाद उसने शास्त्रीनगर थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता कर रही है.

शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र चौधरी ने बताया कि खेतानाड़ी ​मंडोर रोड निवासी सौरभ हेडा ने (Jodhpur Theft Case) पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि वो मथानियां स्थित फैक्ट्री का भुगतान लेने के लिए सोमवार को गोल बिल्डिंग आया था. यहां उसने 5 लाख 90 हजार रुपए का भुगतान लिया था. वहां से निकल कर सौरभ एमडीएम अस्पताल गया, और दस हजार रुपए का भुगतान किया.

पढ़ें. Jhalawar Theft Case: बीडीओ का पैसों से भरा बैग चोरी, तीन CCTV कैमरों में कैद हुआ चोर

देर शाम को सौरभ शास्त्री सर्कल पर स्थित अंबिका मशीनरी पर गाड़ी लॉक कर दुकान गया. जब दुकान से वापस आया तो उसने देखा कि कार का एक ग्लास टूटा हुआ था. साथ ही कार की सीट पर रखे बैग में से 5 लाख 80 हजार रुपए और उसका लेपटॉप गायब था. जिसकी सूचना शास्त्रीनगर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौके का मुआयना किया. सौरभ की रिपोर्ट पर मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक पुखराज कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.