ETV Bharat / city

ना OTP मांगा, ना ही किया कोई मैसेज... फिर भी बैंक खाते से पार हो गए 4 लाख - जोधपुर में ऑनलाइन ठगी

जोधपुर में एक अनोखा ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें ठग ने ना तो खाताधारक कोई ओटीपी मांगा, ना ही कुछ. इसके बावजूद भी उसके खाते से चार लाख रुपए विड्रॉ हो गए.

जोधपुर में बैंक खाते से 4 लाख चोरी, 4 lakhs stolen from bank account in Jodhpur
जोधपुर में बैंक खाते से 4 लाख चोरी
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 7:40 PM IST

जोधपुर. शहर में ऑनलाइन ठगी को लेकर एक ओर जहां लोग जागरूक हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर ठग भी लगातार नए-नए तरीकों से लोगों के बैंक खातों में सेंध लगा रहे हैं. रातानाडा थाने में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें खाताधारक से किसी ने तो कोई ओटीपी मांगा, न ही खाताधारक ने किसी को भुगतान किया. इसके बावजूद उसके खाते से चार लाख रुपए विड्रॉ हो गए.

जोधपुर में बैंक खाते से 4 लाख चोरी

थाना प्रभारी लीलाराम के अनुसार उमेद भवन पैलेस के कर्मचारी मेलविन सल्डाना जो कि मूलतः मुम्बई के रहने वाले है. वर्तमान में उमेद भवन के एक नम्बर बैंग्लो में रहता है. अपनी रिपोर्ट में बताया कि 12 और 13 फरवरी के बीच उसके खाते से 4 लाख रुपए निकल गए. जिसकी सूचना उन्हें एसएमएस से मिली. जिसके बाद उन्होंने पता करना चाहा की यह राशि कैसे निकली.

पढ़ें- कोटा में वसुंधरा समर्थकों के ऐलान पर बोले देवनानी, कहा- सब लोग संगठन के हिसाब से चलने वाले हैं

इसको लेकर बैंक से भी संपर्क किया, क्योंकि मेल्विन ने किसी तरह का ओटीपी किसी से शेयर भी नहीं किया था. इसके बाद थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने बताया कि अभी तक लोगों को ओटीपी भेज कर वापस उनसे ओटीपी जानकारी लेकर ठग उनके खाते में सेंधमारी कर रहे थे, लेकिन बिना ओटीपी भेजें ही खाते से राशि निकालने का यह पहला मामला सामने आया है. पुलिस साइबर एक्सपर्ट की टीम के साथ इसकी पड़ताल कर रही है.

जोधपुर. शहर में ऑनलाइन ठगी को लेकर एक ओर जहां लोग जागरूक हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर ठग भी लगातार नए-नए तरीकों से लोगों के बैंक खातों में सेंध लगा रहे हैं. रातानाडा थाने में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें खाताधारक से किसी ने तो कोई ओटीपी मांगा, न ही खाताधारक ने किसी को भुगतान किया. इसके बावजूद उसके खाते से चार लाख रुपए विड्रॉ हो गए.

जोधपुर में बैंक खाते से 4 लाख चोरी

थाना प्रभारी लीलाराम के अनुसार उमेद भवन पैलेस के कर्मचारी मेलविन सल्डाना जो कि मूलतः मुम्बई के रहने वाले है. वर्तमान में उमेद भवन के एक नम्बर बैंग्लो में रहता है. अपनी रिपोर्ट में बताया कि 12 और 13 फरवरी के बीच उसके खाते से 4 लाख रुपए निकल गए. जिसकी सूचना उन्हें एसएमएस से मिली. जिसके बाद उन्होंने पता करना चाहा की यह राशि कैसे निकली.

पढ़ें- कोटा में वसुंधरा समर्थकों के ऐलान पर बोले देवनानी, कहा- सब लोग संगठन के हिसाब से चलने वाले हैं

इसको लेकर बैंक से भी संपर्क किया, क्योंकि मेल्विन ने किसी तरह का ओटीपी किसी से शेयर भी नहीं किया था. इसके बाद थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने बताया कि अभी तक लोगों को ओटीपी भेज कर वापस उनसे ओटीपी जानकारी लेकर ठग उनके खाते में सेंधमारी कर रहे थे, लेकिन बिना ओटीपी भेजें ही खाते से राशि निकालने का यह पहला मामला सामने आया है. पुलिस साइबर एक्सपर्ट की टीम के साथ इसकी पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.