ETV Bharat / city

जोधपुर: महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, मृतका के पति और जेठ सहित 4 लोग गिरफ्तार

जोधपुर में 13 जून को एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली. जिसके बाद महिला के भाई ने हत्या का शक जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले में मृतक महिला के पति, जेठ सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति महिला से देह व्यापार करवाता था. महिला के अपने जेठ के साथ भी अवैध संबंध थे.

पति ने की पत्नी की हत्या,  देह व्यापार के चलते महिला की हत्या,  अवैध संबंध,  Husband arrested for woman's murder,  Blind murder,  Woman murdered in Jodhpur,  Husband murdered his wife,  Woman killed due to prostitution,  illicit relation,  जोधपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  jodhpur news,  rajasthan news
महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, मृतका के पति, जेठ सहित 4 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:17 AM IST

जोधपुर. शहर के राजीव गांधी पुलिस थाना क्षेत्र में 13 जून को एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करते हुए रविवार को महिला के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश किया है. इस पूरे मामले में महिला के पति व जेठ सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला के पति और जेठ ने अवैध संबंध और देह व्यापार के चलते महिला की हत्या की थी. साथ ही महिला की हत्या की साजिश रचते हुए 11 जून को महिला की गुमशुदगी भी थाने में दर्ज करवाई थी.

13 जून को महिला की लाश मिली थी

राजीव गांधी थाना अधिकारी ने बताया कि मृतका का पति थानाराम नशे व आर्थिक तंगी के कारण मृतका से देह व्यापार का करवाता था. मृतका के अपने जेठ जगदीश से पिछले 1 साल से अवैध संबंध थे. दोनों मोबाइल के जरिए एक-दूसरे से बात करते थे. महिला और उसके जेठ ने 11 जून को फोन पर मिलने का प्लान बनाया. जिसकी भनक महिला के पति थानाराम को लग गई. जिसके बाद थानाराम ने अपने दो दोस्तों विक्रम मेघवाल और सोहन विश्नोई को भी उस जगह पर अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाने के लिए बुला लिया.

पढ़ें: अजमेरः युवक से अश्लील हरकत का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 4 लोग गिरफ्तार

जहां मृतका के जेठ और विक्रम में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उस दौरान शराब के नशे में महिला के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर लाश को खदान में फेंक दिया गया. घटना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जब जांच में जुटी तो आरोपियों ने पुलिस पर जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का दवाब बनाया. जिससे की उनपर पुलिस का शक ना जाए. लेकिन पुलिस जांच करते हुए ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर आरोपियों को नामजद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला के ब्लाइंड मर्डर में मृतका के पति थानाराम, जेठ जगदीश सहयोगी विक्रम मेघवाल और सोहन विश्नोई को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

जोधपुर. शहर के राजीव गांधी पुलिस थाना क्षेत्र में 13 जून को एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करते हुए रविवार को महिला के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश किया है. इस पूरे मामले में महिला के पति व जेठ सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला के पति और जेठ ने अवैध संबंध और देह व्यापार के चलते महिला की हत्या की थी. साथ ही महिला की हत्या की साजिश रचते हुए 11 जून को महिला की गुमशुदगी भी थाने में दर्ज करवाई थी.

13 जून को महिला की लाश मिली थी

राजीव गांधी थाना अधिकारी ने बताया कि मृतका का पति थानाराम नशे व आर्थिक तंगी के कारण मृतका से देह व्यापार का करवाता था. मृतका के अपने जेठ जगदीश से पिछले 1 साल से अवैध संबंध थे. दोनों मोबाइल के जरिए एक-दूसरे से बात करते थे. महिला और उसके जेठ ने 11 जून को फोन पर मिलने का प्लान बनाया. जिसकी भनक महिला के पति थानाराम को लग गई. जिसके बाद थानाराम ने अपने दो दोस्तों विक्रम मेघवाल और सोहन विश्नोई को भी उस जगह पर अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाने के लिए बुला लिया.

पढ़ें: अजमेरः युवक से अश्लील हरकत का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 4 लोग गिरफ्तार

जहां मृतका के जेठ और विक्रम में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उस दौरान शराब के नशे में महिला के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर लाश को खदान में फेंक दिया गया. घटना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जब जांच में जुटी तो आरोपियों ने पुलिस पर जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का दवाब बनाया. जिससे की उनपर पुलिस का शक ना जाए. लेकिन पुलिस जांच करते हुए ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर आरोपियों को नामजद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला के ब्लाइंड मर्डर में मृतका के पति थानाराम, जेठ जगदीश सहयोगी विक्रम मेघवाल और सोहन विश्नोई को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.