ETV Bharat / city

उधार के डॉक्टर्स से गहलोत सरकार कराएगी सिरोही मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण! - नेशनल मेडिकल कमीशन

सिरोही मेडिकल कॉलेज का एनएमसी (National Medical Commission) जल्द ही दौरा करेगी. निरीक्षण में डॉक्टरों की कमी नजर नहीं आए इसके लिए जगह-जगह से उधार के डॉक्टर लिए गए हैं. सिरोही मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए 36 डॉक्टरों को रिलीव किया गया है.

borrowed docters are brought to Sirohi
18 विभागों के 36 डॉक्टरों को लगाया गया सिरोही
author img

By

Published : May 19, 2022, 12:16 PM IST

जोधपुर. सिरोही जिला मुख्यालय पर खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण आगामी दिनों में प्रस्तावित होने वाले हैं. एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) की टीम जल्द ही इसका दौरा करेगी. लेकिन प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. ऐसे में राज्य सरकार ने प्रदेश के इस नए मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण में डॉक्टरों की कमी नजर नहीं आए इसके लिए जगह-जगह से उधार के डॉक्टर लिए हैं. इनमें सर्वाधिक 36 डॉक्टरों को जोधपुर से लगाया गया है.

डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलीप कछवाहा ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देशों की पालना में विभिन्न विभागों के 36 डॉक्टरों को सिरोही मेडिकल कॉलेज के लिए रिलीव कर दिया है. आदेश में लिखा गया है कि सभी डॉक्टर सिरोही में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं. बता दें कि सरकार पहले भी इन सभी डॉक्टरों को सिरोही में तबादले के आदेश जारी कर चुकी है. ऐसे में निरीक्षण जल्द होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए बुधवार को डॉक्टर्स को रिलीव किया गया है.

पढ़ें- Alarming May for CM Ashok Gehlot: तारीख बताती है कैसे मई है इस्तीफों का माह!

18 विभागों के 36 डॉक्टरों को लगाया गया सिरोही. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य की ओर से दी गई रिलीव में 18 विभागों के डॉक्टर शामिल हैं. इनमें मेडिसिन, जनरल सर्जरी, रेडियोलॉजी, एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्मोकोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, डर्मेटोलॉजी, एनेस्थीसिया, ऑर्थोपेडिक, गायनी, साइकेट्री और रेस्पिरेट्री मेडिसिन के डॉक्टर्स शामिल है. रिलीव किए गए डॉक्टर इंस्पेक्शन के बाद सरकार के आगामी आदेश के बाद ही एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर ज्वाइन कर पाएंगे.

जोधपुर. सिरोही जिला मुख्यालय पर खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण आगामी दिनों में प्रस्तावित होने वाले हैं. एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) की टीम जल्द ही इसका दौरा करेगी. लेकिन प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. ऐसे में राज्य सरकार ने प्रदेश के इस नए मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण में डॉक्टरों की कमी नजर नहीं आए इसके लिए जगह-जगह से उधार के डॉक्टर लिए हैं. इनमें सर्वाधिक 36 डॉक्टरों को जोधपुर से लगाया गया है.

डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलीप कछवाहा ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देशों की पालना में विभिन्न विभागों के 36 डॉक्टरों को सिरोही मेडिकल कॉलेज के लिए रिलीव कर दिया है. आदेश में लिखा गया है कि सभी डॉक्टर सिरोही में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं. बता दें कि सरकार पहले भी इन सभी डॉक्टरों को सिरोही में तबादले के आदेश जारी कर चुकी है. ऐसे में निरीक्षण जल्द होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए बुधवार को डॉक्टर्स को रिलीव किया गया है.

पढ़ें- Alarming May for CM Ashok Gehlot: तारीख बताती है कैसे मई है इस्तीफों का माह!

18 विभागों के 36 डॉक्टरों को लगाया गया सिरोही. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य की ओर से दी गई रिलीव में 18 विभागों के डॉक्टर शामिल हैं. इनमें मेडिसिन, जनरल सर्जरी, रेडियोलॉजी, एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्मोकोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, डर्मेटोलॉजी, एनेस्थीसिया, ऑर्थोपेडिक, गायनी, साइकेट्री और रेस्पिरेट्री मेडिसिन के डॉक्टर्स शामिल है. रिलीव किए गए डॉक्टर इंस्पेक्शन के बाद सरकार के आगामी आदेश के बाद ही एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर ज्वाइन कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.