जोधपुर. शहर का सबसे पुराना मोहनपुरा पुलिया 1 साल बाद फिर आमजन के लिए खोल दिया गया है. बुधवार को बिना किसी औपचारिकता के इस पुलिया पर लोगों का आवागमन शुरू हो गया. इसके साथ ही लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली है क्योंकि करीब एक साल तक इस पुलिया के नहीं होने से रातानाडा और नई सड़क के बीच का संपर्क टूट गया था.
रातानाडा क्षेत्र के लोगों को नई सड़क आने के लिए लंबा चक्कर लगा कर आना पड़ रहा था तो वैसे ही हालात भीतरी शहर के लोगों के रातानाडा जाने के लिए एकमात्र यह रास्ता बंद होने से उनके भी रहे. 133 साल पुराना पुलिया गत वर्ष क्षतिग्रस्त हो गया था. जर्जर हो चुके इस पुल को बनाने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद रेलवे ने स्कूल को दोबारा से बनाने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर: टांका निर्माण करते समय मिट्टी धंसी, 3 मजदूरों की मौत
सितंबर माह में गत वर्ष रेलवे ने स्थानीय प्रशासन को लिखित में पत्र भेजा था कि अब इसका निर्माण शुरू हो रहा है. ऐसे में आवागमन बंद कर दिया जाए. रेलवे ने इस पुल का निर्माण आने वाले समय में विद्युतीकरण लाइनों को ध्यान में रखते हुए किया है. इसके लिए ब्रिज को थोड़ा ऊपर उठाया गया है. इसके अलावा इसके पुराने स्ट्रैक्चर को भी दोबारा काम में लिया गया है. इस ब्रिज के शुरू हो जाने पर आज लोगों ने काफी राहत की सांस ली और खुशी भी व्यक्त की है.