जोधपुर. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार रात को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पॉजिटिव मरीजों की सूची में 32 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 1606 पहुंच गई है.
नए संक्रमित मामलों में जिले के फलोदी कस्बे के 3 रोगी भी सामने आए है. शहर में जो 29 मामले आए हैं वे के के कॉलोनी, चौपासनी रोड, जुनी मंडी, आधा बाजार, प्रताप नगर, सूरसागर, संजय कॉलोनी, बलदेव नगर, पावटा सब्जी मंडी, उदय मंदिर क्षेत्र के है.
इनमें पावटा सब्जी मंडी से भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा एक प्राध्यापक भी कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, अब तक जोधपुर में 1165 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है. जबकि वर्तमान में कोरोना के 422 एक्टिव केस मौजूद हैं.
पढ़ें- कोरोना की गिरफ्त में अब 'खाकी', 19 केस मिलने के बाद भरतपुर एसपी कार्यालय में पसरा सन्नाटा
मंगलवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से संदिग्ध मरीजों के नमूने लेने के काम को तेज करेगा. जोधपुर शहर में भी 2 दर्जन से अधिक जगह पर स्थाई रूप से कोरोना जांच के लिए नमूने देने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है.
राजस्थान में कोरोना की स्थिति
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों पर नजर डालें तो मंगलवार को कोरोना के 273 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9,373 पहुंच गई है. वहीं 4 मरीजों की मौत मंगलवार को हुई है, इसके बाद अब तक प्रदेश में 203 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.