जोधपुर. जिले में एक कपड़ा व्यापारी के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी ने व्यापारी से 30 लाख रुपये के कपड़े कारोबार के दौरान उधार पर लिए और फरार हो गया. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सदर थानाधिकारी लेखराज ने बताया कि जोधपुर के व्यापारी सुंदरलाल जैन का कपड़े का व्यापार है. कुछ माह पहले ही दिल्ली निवासी युवक मुकेश यादव यहां आया. उसने शहर के त्रिपोलिया बाजार में कपड़े का कारोबार शुरू किया. कुछ दिन तक शातिर ने कैश में कपड़ा खरीदा और व्यापारियों से लेनदेन किया. इसके बाद जब जान पहचान अच्छी हो गई तो मुकेश ने 15 अगस्त से पहले 30 लाख रुपए के कपड़े उधार पर खरीदे. इसके बदले आरोपी मुकेश ने चेक दिया.
यह भी पढ़ें: जयपुर: वाहन चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद
लेकिन जब चेक बैंक में लगाया गया तो वह रिटर्न हो गया. आरोपी भी दुकान बंद कर फरार हो गया था. कई दिन बाद भी आरोपी नहीं लौटा और उसका फोन भी नहीं मिला तो पीड़ित व्यापारी ने आरोपी मुकेश यादव के खिलाफ पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
चित्तौड़गढ़ में सट्टा खेलते 13 गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा क्षेत्र में सट्टा खेलने वालों के खिलाफ जिला स्पेशल टीम और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 स्थानों पर दबिश देकर 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से सट्टा उपकरण और कैश भी जब्त किया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.