जोधपुर. जिला पुलिस कमिश्नरेट ने मंगलवार को डीसीपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्पेशल टीम बनाकर सर्च अभियान चलाया. जहां पुलिस ने कुड़ी पुलिस थाना क्षेत्र, राजीव गांधी पुलिस थाना क्षेत्र सहित अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध मकानों और झुग्गी झोपड़ियों में छापेमारी की.
जोधपुर एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि शहर में बढ़ रही चोरी और नकबजनी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर अलग-अलग और संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस ने संदिग्ध मकानों की तलाशी ली. साथ ही फ्लैट में रहने वाले युवकों की भी तलाशी ली. पुलिस ने इस सर्च अभियान में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- दौसाः पुलिस ने 5 देशी कट्टों सहित 3 लोगों को किया गिरफ्तार, ALTO कार भी जब्त
एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों सहित एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चार संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी पुलिस की ओर से समय-समय पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जाएगा और संदिग्ध युवकों और घरों की तलाशी ली जाएगी.