जोधपुर. एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब ने रविवार को शहर के 3 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. इसमें 2 रोगी पूर्व में पॉजिटिव आई महिला के संपर्क में आए हुए हैं. जबकि एक नया मामला नागौरी गेट में आया है.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बासनी के कॉलोनी निवासी महिला जो कि पूर्व में पॉजिटिव आ चुकी है, उसका रेजीडेंसी रोड स्थित निजी हॉस्पीटल में उपचार हुआ था. ऐसे में अस्पताल के कर्मचारियों के नमूने लिए गए थे. उनमें एक फीमेल नर्स के साथ ही एक अन्य व्यक्ति जो पूर्व में पॉजिटिव आई महिला का पड़ोसी है, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें- जैसलमेर के पोकरण में 5 दिनों तक रुके थे 14 जमाती, पुलिस ने पूरे इलाके को किया सील
जबकि नागोरी गेट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति जिनका सैंपल शनिवार को डोर टू डोर स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण नजर आने पर लिया गया था, वह पॉजिटिव आया है उसका पूर्व में पॉजिटिव आए मामलों से कोई संबंध अभी तक सामने नहीं आया है.
लेकिन उस व्यक्ति से लोगों के संपर्क को तलाशा जा रहा है. पॉजिटिव आए मरीजों को मथुरादास माथुर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. गौरतलब है कि जोधपुर शहर में अब तक कोरोना पॉजिटिव 20 रोगी सामने आ चुके हैं. जबकि 6 रोगी नेगेटिव आ चुके है. स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पताल से जुड़े लोगों की जांच कर रहा है.