ETV Bharat / city

जोधपुर: सूने मकान में चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार - जोधपुर पुलिस

जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने सूने मकानों में चोरी करने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों ने पूछताछ में कई और वारदातों को कुबूल किया है.

jodhpur police,  theft arrest in jodhpur
जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने सूने मकानों में चोरी करने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार किया है
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 2:23 AM IST

जोधपुर. दो सप्ताह पहले महामंदिर थाना क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी कर लाखों रुपए और सोने पर हाथ साफ करने वाले तीन नकबजनों को महामंदिर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए ललित राठी के घर हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. थाना अधिकारी लेखराज सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को ललित राठी के घर पर चोरी हो गई थी. उस समय परिवार उसके पिता के उपचार के लिए अहमदाबाद गया हुआ था. 26 फरवरी को इस घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई.

पढ़ें: अनोखी चोरी: कोटा में चोर ब्रांडेड जूते ले गया और अपनी चप्पलें छोड़ गया

इसके बाद से पुलिस लगातार पड़ताल कर रही थी. इस प्रकरण में पुलिस ने पुराने चोरों से पूछताछ की. जिनके चालान हो चुके थे. इस दौरान 3 नकबजनों के नाम सामने आए. जिन्हें बाद में थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने यह चोरी करना कुबूल लिया.

जोधपुर में चोर गिरफ्तार

इसके अलावा बनाड़ क्षेत्र में और जयपुर में भी एक चोरी की वारदात करना कबूला है. थाना अधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में महामंदिर थाना क्षेत्र के जाटवास निवासी वैभव देवड़ा, गहलोतों का बास निवासी सुभाष सोनी व नागोरी गेट इंद्रा कॉलोनी निवासी अजरुद्दीन को गिरफ्तार किया है. तीनों के पहले भी चोरी, नकबजनी के मामले दर्ज हैं. जिनमें उनके चालान भी पेश हो रखे हैं.

जोधपुर. दो सप्ताह पहले महामंदिर थाना क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी कर लाखों रुपए और सोने पर हाथ साफ करने वाले तीन नकबजनों को महामंदिर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए ललित राठी के घर हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. थाना अधिकारी लेखराज सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को ललित राठी के घर पर चोरी हो गई थी. उस समय परिवार उसके पिता के उपचार के लिए अहमदाबाद गया हुआ था. 26 फरवरी को इस घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई.

पढ़ें: अनोखी चोरी: कोटा में चोर ब्रांडेड जूते ले गया और अपनी चप्पलें छोड़ गया

इसके बाद से पुलिस लगातार पड़ताल कर रही थी. इस प्रकरण में पुलिस ने पुराने चोरों से पूछताछ की. जिनके चालान हो चुके थे. इस दौरान 3 नकबजनों के नाम सामने आए. जिन्हें बाद में थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने यह चोरी करना कुबूल लिया.

जोधपुर में चोर गिरफ्तार

इसके अलावा बनाड़ क्षेत्र में और जयपुर में भी एक चोरी की वारदात करना कबूला है. थाना अधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में महामंदिर थाना क्षेत्र के जाटवास निवासी वैभव देवड़ा, गहलोतों का बास निवासी सुभाष सोनी व नागोरी गेट इंद्रा कॉलोनी निवासी अजरुद्दीन को गिरफ्तार किया है. तीनों के पहले भी चोरी, नकबजनी के मामले दर्ज हैं. जिनमें उनके चालान भी पेश हो रखे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.