जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ थाना इलाके में 18 नवंबर की रात सरकारी शराब की दुकान में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर दुकान से चोरी की गई शराब के कार्टन भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस ने बताया कि बनाड़ रोड जगदंबा वाइंस पर गत 18 नवंबर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर तोड़कर नगदी और विभिन्न ब्रांड के करीब 25 कार्टून शराब चोरी कर ली थी और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए थे.
शराब दुकान संचालक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी हासिल की और शक के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने दुकान से शराब और नगदी चोरी करने और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने की वारदात को स्वीकार कर लिया. जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पढे़ंः दर्दनाक: दहेज की मांग पूरी नहीं कर सका... सुसाइड नोट में लिख पिता ने दी जान, आज जाना था बेटी का लगन
फिलहाल पुलिस आरोपी विजय सांसी, धर्मवीर सांसी और राकेश सांसी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर 2 दिन का पुलिस रिमांड मांगा है. जहां पुलिस द्वारा शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.