जोधपुर. जिले की ग्रामीण पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन के चलते अवांछनीय गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पुलिस की टीमें लगा रखी है. नाकाबंदी के दौरान पुलिस को कुछ युवक गाड़ी में आते हुए दिखाई दिए. जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी की तो उन्होंने भागने का प्रयास किया और उस दौरान पुलिस ने अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ तीन लोगों को पकड़ा.
जांबा थाना अधिकारी पुनाराम ने लॉकडाउन के समय गश्त करते हुए जांबा की ढाणी के पास सूचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें- जोधपुर: भोपालगढ़ में अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीण पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी आले दर्जे के अपराधी है और इनके खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. जोधपुर ग्रामीण के फलोदी और मथुरा पुलिस थाने में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी नकबजनी लूट और फायरिंग जैसे कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.