ETV Bharat / city

जोधपुर : 5 साल पहले 15 लाख गंवाए, वसूली के लालच में अब 25 लाख की लगी चपत - Jodhpur Devnagar Police

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 3 निवासी कृष्ण कांत बोहरा (64) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2013 से 2016 के बीच उन्होंने ऑनलाइन एक पॉलिसी खरीदी थी. इस पॉलिसी के चक्कर में उनसे 15 लाख रुपए ठग लिए गए थे.

जोधपुर में ऑनलाइन पॉलिसी ठगी
जोधपुर में ऑनलाइन पॉलिसी ठगी
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 10:59 PM IST

जोधपुर. ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले शातिर उन लोगों की पूरी जानकारी रखते हैं जो पहले ऑनलाइन फ्रॉड के जरिये ठगे जा चुके हैं. समय निकलने के साथ उनके साथ की गई ठगी की वसूली के नाम पर उन्हें दुबारा ठगने का प्रयास किया जाता है.

ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला जोधपुर के देवनगर थाने में सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति ने कुछ समय पहले ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के चक्कर में 15 लाख रुपए गंवा दिये थे. उसे लंबे समय के बाद दुबारा कॉल कर शातिर ठगों ने संपर्क साधा और 15 लाख की ठगी की वूसली के चक्कर में 25 लाख रुपए की चपत लगा दी.

देवनगर थाना प्रभारी जयकिशन सेानी ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 3 निवासी कृष्णकांत बोहरा (64) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2013 से 2016 के बीच उन्होंने ऑनलाइन एक पॉलिसी खरीदी थी. इस पॉलिसी के चक्कर में उनसे 15 लाख रुपए ठग लिए गए थे. जिसका मामला उन्होंने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दर्ज करवाया था. जिसकी जांच पूरी हो गई थी. लेकिन शातिरों का पता नहीं चल सका.

पढ़ें- बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का मिग 21 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

इस बीच गत वर्ष उनसे फोन पर कुछ लोगों ने संपर्क किया और कहा कि आपको पॉलिसी खरीदने में जो नुकसान हुआ था हम उसकी भरपाई कर देंगे. इसके लिए आपको आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाना होगा. इस पर कृष्णकांत बोहरा तैयार हो गए. थाना प्रभारी के अनुसार बोहरा ने गलती से खाते के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन राइट शातिरों को दे दिए. जिन्होंने गत वर्ष नवंबर से इस वर्ष 23 अगस्त तक उनसे 50 अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 25 लाख रुपए अलग-अलग खातों और एप्स के माध्यम से जमा करवा लिए.

इस एक साल में अलग-अलग कुल 14 लोगों ने उनसे संपर्क किया था. जिनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट पुलिस को दी गई है. साथ ही सभी के मोबाइल नंबर ट्रांजेक्शन डिटेल उपलब्ध करवाए हैं. थानाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी विस्तृत जांच की आवश्यकता है. उस दिशा में पुलिस काम कर रही है.

जोधपुर. ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले शातिर उन लोगों की पूरी जानकारी रखते हैं जो पहले ऑनलाइन फ्रॉड के जरिये ठगे जा चुके हैं. समय निकलने के साथ उनके साथ की गई ठगी की वसूली के नाम पर उन्हें दुबारा ठगने का प्रयास किया जाता है.

ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला जोधपुर के देवनगर थाने में सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति ने कुछ समय पहले ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के चक्कर में 15 लाख रुपए गंवा दिये थे. उसे लंबे समय के बाद दुबारा कॉल कर शातिर ठगों ने संपर्क साधा और 15 लाख की ठगी की वूसली के चक्कर में 25 लाख रुपए की चपत लगा दी.

देवनगर थाना प्रभारी जयकिशन सेानी ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 3 निवासी कृष्णकांत बोहरा (64) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2013 से 2016 के बीच उन्होंने ऑनलाइन एक पॉलिसी खरीदी थी. इस पॉलिसी के चक्कर में उनसे 15 लाख रुपए ठग लिए गए थे. जिसका मामला उन्होंने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दर्ज करवाया था. जिसकी जांच पूरी हो गई थी. लेकिन शातिरों का पता नहीं चल सका.

पढ़ें- बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का मिग 21 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

इस बीच गत वर्ष उनसे फोन पर कुछ लोगों ने संपर्क किया और कहा कि आपको पॉलिसी खरीदने में जो नुकसान हुआ था हम उसकी भरपाई कर देंगे. इसके लिए आपको आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाना होगा. इस पर कृष्णकांत बोहरा तैयार हो गए. थाना प्रभारी के अनुसार बोहरा ने गलती से खाते के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन राइट शातिरों को दे दिए. जिन्होंने गत वर्ष नवंबर से इस वर्ष 23 अगस्त तक उनसे 50 अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 25 लाख रुपए अलग-अलग खातों और एप्स के माध्यम से जमा करवा लिए.

इस एक साल में अलग-अलग कुल 14 लोगों ने उनसे संपर्क किया था. जिनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट पुलिस को दी गई है. साथ ही सभी के मोबाइल नंबर ट्रांजेक्शन डिटेल उपलब्ध करवाए हैं. थानाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी विस्तृत जांच की आवश्यकता है. उस दिशा में पुलिस काम कर रही है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.