ETV Bharat / city

जोधपुर एम्स में 21 वर्षीय महिला के रोबोट के जरिए हुआ सफल ऑपरेशन - जोधपुर एम्स

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जोधपुर के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में 21 साल की महिला की एक दुर्लभ पित्त की बीमारी का सफल ऑपरेशन रोबोट के जरिए प्रदेश में पहली बार किया गया. जटिल सर्जरी सिर्फ 8 मिमी के छोटे चीरों के माध्यम से की गई.

operation through robot, operation in Jodhpur AIIMS
जोधपुर एम्स में 21 वर्षीय महिला के रोबोट के जरिए हुआ सफल ऑपरेशन
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:11 PM IST

जोधपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जोधपुर के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में 21 साल की महिला की एक दुर्लभ पित्त की बीमारी का सफल ऑपरेशन रोबोट के जरिए प्रदेश में पहली बार किया गया. जटिल सर्जरी सिर्फ 8 मिमी के छोटे चीरों के माध्यम से की गई.

operation through robot, operation in Jodhpur AIIMS
8 मिमी के छोटे चीरों के माध्यम से किया गया ऑपरेशन

एम्स अधीक्षक डॉ एमके गर्ग ने बताया कि नोखा निवासी 21 वर्षीय महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर आई थी. एम्स में जांच करने पर पता चला कि वह कोलेडोकल सिस्ट बीमारी से पीड़ित थी. यह बीमारी एक लाख लोगों में से एक में होती है. पहले इन मामलों को पेट पर एक लंबे और गहरे चीरे द्वारा ऑपरेशन करने की आवश्यकता होती थी, जो जीवन भर के लिए रहता है. लंबे चीरे के कारण रोगी को दीर्घकलिक जटिलताएं भी हो सकती हैं.

केस की जटिलता और रोबोटिक सर्जरी में एम्स के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के अनुभव की वजह से उसे डॉक्टर वैभव कुमार की देखरेख में भर्ती कराया गया. मरीज का ऑपरेशन को कोलेडोकल सिस्टम को काटने और आंतों को वापस जोड़ने का जटिल ऑपरेशन पूरी तरह से रोबोट के जरिए किया गया. इसके अलावा सर्जरी में इंडो-सायनिन ग्रीन (आईसीजी) तकनीक का उपयोग भी किया गया था, जो भारत में बहुत सीमित केंद्रों में उपलब्ध है.

पढ़ें- जोधपुर: पड़ोसी निकला हिमांशु का कातिल, 15 मार्च को हत्या के बाद भेजा फिरौती का मैसेज

वहीं सर्जरी विभाग के डॉ. वैभव कुमार ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन ना केवल 8 मिमी के चार छोटे चीरों के माध्यम से किया गया, बल्कि रोबोट विधि के कारण कम से कम रक्त का प्रभाव हुआ. वहीं छोटे चीरे और कुशल सर्जरी के कारण रोगी को सर्जरी के बाद कम से कम दर्द हुआ. साथ ही सर्जरी के अगले दिन मरीज को उसे मौखिक आहार शुरू किया गया और सर्जरी के 4 दिन ही बाद मरीज को छुट्टी दे दी जाएंगी.

साथ ही उन्होंने बताया कि दुनिया भर में इस प्रकार के मामलों की पूरी तरह से रोबोट के माध्यम से सर्जरी केवल सीमित संख्या में की गई है और अब यह सुविधा एम्स जोधपुर में भी उपलब्ध हो गई है. वहीं निर्देशक डॉ. संजीव मिश्रा ने सराहना की और बताया कि भारत में रोबोटिक सर्जरी के लिए एक मौत का पत्थर साबित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि रोबोट के माध्यम से एम्स में सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में फूडपाइप, पेट, अग्न्याशय, यकृत, आंत की अन्य जटिल सर्जरी भी सफलतापूर्वक की जा चुकी है.

जोधपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जोधपुर के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में 21 साल की महिला की एक दुर्लभ पित्त की बीमारी का सफल ऑपरेशन रोबोट के जरिए प्रदेश में पहली बार किया गया. जटिल सर्जरी सिर्फ 8 मिमी के छोटे चीरों के माध्यम से की गई.

operation through robot, operation in Jodhpur AIIMS
8 मिमी के छोटे चीरों के माध्यम से किया गया ऑपरेशन

एम्स अधीक्षक डॉ एमके गर्ग ने बताया कि नोखा निवासी 21 वर्षीय महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर आई थी. एम्स में जांच करने पर पता चला कि वह कोलेडोकल सिस्ट बीमारी से पीड़ित थी. यह बीमारी एक लाख लोगों में से एक में होती है. पहले इन मामलों को पेट पर एक लंबे और गहरे चीरे द्वारा ऑपरेशन करने की आवश्यकता होती थी, जो जीवन भर के लिए रहता है. लंबे चीरे के कारण रोगी को दीर्घकलिक जटिलताएं भी हो सकती हैं.

केस की जटिलता और रोबोटिक सर्जरी में एम्स के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के अनुभव की वजह से उसे डॉक्टर वैभव कुमार की देखरेख में भर्ती कराया गया. मरीज का ऑपरेशन को कोलेडोकल सिस्टम को काटने और आंतों को वापस जोड़ने का जटिल ऑपरेशन पूरी तरह से रोबोट के जरिए किया गया. इसके अलावा सर्जरी में इंडो-सायनिन ग्रीन (आईसीजी) तकनीक का उपयोग भी किया गया था, जो भारत में बहुत सीमित केंद्रों में उपलब्ध है.

पढ़ें- जोधपुर: पड़ोसी निकला हिमांशु का कातिल, 15 मार्च को हत्या के बाद भेजा फिरौती का मैसेज

वहीं सर्जरी विभाग के डॉ. वैभव कुमार ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन ना केवल 8 मिमी के चार छोटे चीरों के माध्यम से किया गया, बल्कि रोबोट विधि के कारण कम से कम रक्त का प्रभाव हुआ. वहीं छोटे चीरे और कुशल सर्जरी के कारण रोगी को सर्जरी के बाद कम से कम दर्द हुआ. साथ ही सर्जरी के अगले दिन मरीज को उसे मौखिक आहार शुरू किया गया और सर्जरी के 4 दिन ही बाद मरीज को छुट्टी दे दी जाएंगी.

साथ ही उन्होंने बताया कि दुनिया भर में इस प्रकार के मामलों की पूरी तरह से रोबोट के माध्यम से सर्जरी केवल सीमित संख्या में की गई है और अब यह सुविधा एम्स जोधपुर में भी उपलब्ध हो गई है. वहीं निर्देशक डॉ. संजीव मिश्रा ने सराहना की और बताया कि भारत में रोबोटिक सर्जरी के लिए एक मौत का पत्थर साबित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि रोबोट के माध्यम से एम्स में सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में फूडपाइप, पेट, अग्न्याशय, यकृत, आंत की अन्य जटिल सर्जरी भी सफलतापूर्वक की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.