ETV Bharat / city

जोधपुर : महात्मा गांधी अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में कोरोना उपचार के लिए शुरू होगा कोविड सेंटर - 200 बेड का कोविड सेंटर

जोधपुर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल की नई बिल्डिंग में 200 बेड का कोविड सेंटर शुरू किया जाएगा. जिसे लेकर काम शुरू भी कर दिया गया है. इस कोविड सेंटर के शुरू होने से मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

जोधपुर कोरोना केस, 200 Bed Covid Center in jodhpur
महात्मा गांधी अस्पताल में शुरू होगा 200 बेड का कोविड सेंटर
author img

By

Published : May 11, 2021, 7:17 PM IST

जोधपुर. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से संबंधित महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 200 बेड बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. ये 200 बेड अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में लगाए जाएंगे जिसको लेकर काम शुरू कर दिया गया है.

महात्मा गांधी अस्पताल में शुरू होगा 200 बेड का कोविड सेंटर

औद्योगिक संगठन के सहयोग से इस बिल्डिंग में ऑक्सीजन लाइन बिछाने का काम चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह तक नए भवन में 35 बेड के साथ कोविड सेंटर शुरू हो जाएगा जिसे इस माह के अंत तक 200 बेड की क्षमता के साथ चलाया जाएगा.

अस्पताल की अधीक्षक डॉ. राजश्री बोहरा का कहना है कि 200 बेड का प्रस्ताव है फिलहाल हम 35 बेड शुरू कर पाएंगे और इस माह के अंत तक सभी बेड शुरू हो जाएंगे. ये व्यवस्था शुरू होने से अस्पताल की इमरजेंसी में प्रतिदिन 30 से 40 लोगों की वेटिंग रहती है उसमें कमी आएगी और वर्तमान वार्डों पर भी दबाव कम होगा. इस नए सेंटर के लिए बेड का आर्डर दिया गया है जो इस सप्ताह तक पूरे आ जाएंगे और ऑक्शन लाइन का काम चल रहा है.

पढ़ें- संकट में सख्त पुलिस: इंजेक्शन, ऑक्सीजन और बेड की कालाबाजारी करने वाले 12 से अधिक लोग गिरफ्तार

इसके अलावा अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था भी की जा रही है. मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में 200 बेड की व्यवस्था शुरू हो जाने से महात्मा गांधी अस्पताल के साथ-साथ मथुरादास माथुर अस्पताल कोरोना उपचार के लिए आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी.

जोधपुर. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से संबंधित महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 200 बेड बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. ये 200 बेड अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में लगाए जाएंगे जिसको लेकर काम शुरू कर दिया गया है.

महात्मा गांधी अस्पताल में शुरू होगा 200 बेड का कोविड सेंटर

औद्योगिक संगठन के सहयोग से इस बिल्डिंग में ऑक्सीजन लाइन बिछाने का काम चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह तक नए भवन में 35 बेड के साथ कोविड सेंटर शुरू हो जाएगा जिसे इस माह के अंत तक 200 बेड की क्षमता के साथ चलाया जाएगा.

अस्पताल की अधीक्षक डॉ. राजश्री बोहरा का कहना है कि 200 बेड का प्रस्ताव है फिलहाल हम 35 बेड शुरू कर पाएंगे और इस माह के अंत तक सभी बेड शुरू हो जाएंगे. ये व्यवस्था शुरू होने से अस्पताल की इमरजेंसी में प्रतिदिन 30 से 40 लोगों की वेटिंग रहती है उसमें कमी आएगी और वर्तमान वार्डों पर भी दबाव कम होगा. इस नए सेंटर के लिए बेड का आर्डर दिया गया है जो इस सप्ताह तक पूरे आ जाएंगे और ऑक्शन लाइन का काम चल रहा है.

पढ़ें- संकट में सख्त पुलिस: इंजेक्शन, ऑक्सीजन और बेड की कालाबाजारी करने वाले 12 से अधिक लोग गिरफ्तार

इसके अलावा अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था भी की जा रही है. मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में 200 बेड की व्यवस्था शुरू हो जाने से महात्मा गांधी अस्पताल के साथ-साथ मथुरादास माथुर अस्पताल कोरोना उपचार के लिए आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.