जोधपुर. जन अनुशासन पखवाड़े के तीसरे दिन कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर ने सघन अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में सर्वाधिक 20 प्रतिष्ठानों को सील किया है. डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े के तहत राज्य सरकार में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े में हमें सर्वोच्च अनुशासन रखने की आवश्यकता है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसकी पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.
नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि जॉइंट एनफोर्समेंट उत्तर की टीम ने बुधवार को सघन अभियान चलाया और निर्धारित समय अवधि के बाद प्रतिष्ठान खुला रखने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की पालना नहीं होने पर टीम ने पावटा मैन रोड स्थित इस्कोस जूस सेंटर, मंडोर रोड स्थित सज्जन एंटरप्राइजेज, सोजती गेट स्थित नेशनल बैग्स, माणक चौक स्थित न्यू फेमस कटपीस सेंटर, त्रिपोलिया बाजार स्थित अब्दुल अजीज कटपीस स्टोर, घंटाघर स्थित प्रेम फैंसी स्टोर, महादेव कटपीस स्टोर, महादेव किराणा स्टोर, महादेव आलू प्याज स्टोर, कटला बाजार स्थित राजेंद्र कुमार अशोक कुमार, कटला बाजार स्थित शांति चंद्र भंसाली, कुंभट ट्रेडिंग कंपनी, मेड़ती गेट के बाहर अंशुल ट्रेडर्स, एमआरबी डेयरी, मंडोर रोड स्थित जुगल किशोर एंड कंपनी, कृषि मंडी स्थित पवन ड्राई फ्रूट्स, मंडोर रोड स्थित सेठ सांवलिया, महामंदिर चौराहा स्थित परिहार प्लाइवुड हार्डवेयर को सील किया है.
यह भी पढ़ें- अलवर: बहरोड़ में 2 गैंगों के बीच फायरिंग, इन दो गैंगों के सक्रिय होने का अंदेशा
इस कार्रवाई के दौरान एसीपी शिव नारायण चौधरी, कार्यवाहक उपायुक्त रवि खन्ना, अतिक्रमण प्रभारी सुरेश हंस, सह प्रभारी आशीष चांवरिया, सहित पुलिस एवं निगम के अधिकारी मौजूद रहे.