जोधपुर. शहर में ऑनलाइन ठगी रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. शहर में दिन-प्रतिदिन ऑनलाइन ठगी की वारदातें सामने आ रही है. लेकिन पुलिस इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने इलाके से सामने आया है. जहां एक युवक ने खुद को सीआईएसएफ का जवान बताकर एक प्राइवेट कंपनी पर गाड़ी बेचने के झांसा देकर महामंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी से लगभग 2 लाख 37 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित की रिपोर्ट पर महामंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एएसआई देवाराम ने बताया कि थाने पर उपस्थित होकर रिटायर्ड फौजी सवाई सिंह चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसे एक निजी कंपनी पर एक बोलेरो गाड़ी पसंद आई, जिस पर उसने बेचने वाले युवक से संपर्क किया. उसने खुद को सीआईएसएफ का जवान बताया और 2 लाख 37 हजार रुपए की मांग की.
पढ़ें- जोधपुर: राह चलते युवक का मोबाइल और पैसे लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
इस पर पीड़ित ने ऑनलाइन जवान के एकाउंट में पैसे जमा करवा दिए. पैसे जमा करवाने के बाद ठग का वापस कॉल आया और बताया कि गाड़ी अजमेर पहुंच गई है और गाड़ी का जीपीएस खराब हो गया उसके लिए और पैसे जमा करवाने पड़ेंगे, जिस पर पीड़ित ने पैसे जमा नहीं करवाए. इसके बाद ठग ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. इसके बाद पीड़ित को खुद के साथ ठगी होना महसूस हुआ तो इस संबंध में पीड़ित ने महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया. जहाँ पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.