जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जोधपुर में मंगलवार को 18 नए मामले सामने आए. इनमें ज्यादातर शहर के विभिन्न इलाकों के हैं. वहीं, इनमें से एक रेलकर्मी है. साथ ही जिले के बावड़ी गांव निवासी एक सीआरपीएफ का जवान भी पॉजिटिव मिला है.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया जवान गत दिनों दिल्ली में ड्यूटी पर था. जोधपुर आने पर टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई है. रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने बावड़ी ग्राम में कोरोना से जुड़ी व्यवस्थाएं लागू कर दी है. वहीं, मंगलवार को करीब 2900 नमूने जांचे गए, जिनमें 18 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके उलट मंगलवार को 64 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
पढ़ें- प्रदेश में Corona के 235 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 13216
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 16 जून तक जोधपुर में 2219 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1781 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में 409 एक्टिव केस मौजूद हैं. इसके अलावा 29 लोगों की मौत हो चुकी है. अनलॉक होने के बाद से लगातार पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. बता दें कि अनलॉक 1.0 में अब तक 689 मरीज सामने आ चुके हैं.
राजस्थान का आंकड़ा
पूरे प्रदेश की बात की जाए तो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं बीते 24 घंटों में प्रदेश से 235 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं और 7 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद जहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13216 हो चुकी है तो वहीं प्रदेश में इस बीमारी से मौत का आंकड़ा 308 पहुंच गया है.