ETV Bharat / city

जोधपुर केंद्रीय कारागृह में बंदियों के पास से 17 एंड्रॉइड मोबाइल और 18 सिम बरामद - राजस्थान समाचार

केंद्रीय कारागृह, जोधपुर में ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें बंदियों के पास से 17 एंड्रॉयड मोबाइल और 18 सिम बरामद हुए. ये कार्रवाई जोधपुर पुलिस कमिश्नर के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में हुई.

जोधपुर केंद्रीय कारागृह, Jodhpur Central Jail
जोधपुर केंद्रीय कारागृह में छापेमार कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 1:11 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय कारागृह में बुधवार देर रात 2 बजे जोधपुर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. इस कार्रवाई से जोधपुर जेल की व्यवस्थाओं की पोल खुलकर सामने आ गई. ऑपरेशन फ़्लैश आउट के तहत की गई कार्रवाई के दौरान अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी जोधपुर जेल से हुई है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई के दौरान जेल में बंदियों के पास 17 एंड्रॉइड मोबाइल और 18 सिम बरामद किए गए.

जोधपुर केंद्रीय कारागृह में छापेमार कार्रवाई

हालांकि, इससे 2 महीने पहले हुई कार्रवाई में पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था, यही कारण है कि गत दिनों जब जेल डीजी राजीव दासोत जोधपुर आए तो उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन फ़्लैश आउट से व्यवस्था में सुधार आया है, लेकिन बुधवार रात को जो कार्रवाई की गई उससे साफ हो गया कि अगर बिना बताए औचक छापेमारी होती है तो जोधपुर जेल में बहुत कुछ बरामद किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2021: प्रदेश में नहीं होने जा रहे मध्यावधि चुनाव, जादूगरी से करूंगा घोषणाएं पूरी: अशोक गहलोत

फिलहाल, इस मामले में जोधपुर जेल प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है. इस संदर्भ में रातानाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि जोधपुर जेल के अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से ही इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल जोधपुर जेल में चालू हालत में मिले.

जोधपुर. केंद्रीय कारागृह में बुधवार देर रात 2 बजे जोधपुर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. इस कार्रवाई से जोधपुर जेल की व्यवस्थाओं की पोल खुलकर सामने आ गई. ऑपरेशन फ़्लैश आउट के तहत की गई कार्रवाई के दौरान अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी जोधपुर जेल से हुई है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई के दौरान जेल में बंदियों के पास 17 एंड्रॉइड मोबाइल और 18 सिम बरामद किए गए.

जोधपुर केंद्रीय कारागृह में छापेमार कार्रवाई

हालांकि, इससे 2 महीने पहले हुई कार्रवाई में पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था, यही कारण है कि गत दिनों जब जेल डीजी राजीव दासोत जोधपुर आए तो उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन फ़्लैश आउट से व्यवस्था में सुधार आया है, लेकिन बुधवार रात को जो कार्रवाई की गई उससे साफ हो गया कि अगर बिना बताए औचक छापेमारी होती है तो जोधपुर जेल में बहुत कुछ बरामद किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2021: प्रदेश में नहीं होने जा रहे मध्यावधि चुनाव, जादूगरी से करूंगा घोषणाएं पूरी: अशोक गहलोत

फिलहाल, इस मामले में जोधपुर जेल प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है. इस संदर्भ में रातानाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि जोधपुर जेल के अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से ही इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल जोधपुर जेल में चालू हालत में मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.