जोधपुर. सूर्यनगरी में सोमवार को कई दिनों के बाद कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में कमी देखी गई है, सोमवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में पांच पॉजिटिव रोगियों की रिपोर्ट जारी की गई, तो वहीं जोधपुर एम्स में पूरे दिन में कुल 16 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए. इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 386 हो गई है.
सोमवार को लगातार तीसरे दिन एक और कोरोना रोगी की मौत हो गई है. भीतरी शहर निवासी जुबेदा बेगम ने मथुरा दास माथुर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जोधपुर में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. संभाग के पाली जिले में भी एक कोरोना पॉजिटिव मामला सोमवार को सामने आया है.
पढ़ेंः झालावाड़: नौलखा किले के जंगलों में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक
इधर जोधपुर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते डब्ल्यूएचओ के रीजनल डायरेक्टर डॉ. पंकज सक्सेना और केंद्र सरकार के अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ बैठक की और कोरोना उपचार से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए सभी हालातों पर विचार विमर्श किया.
पढ़ेंः CORONA EFFECT: लॉकडाउन में रंगत खोता जा रहा है सोजत का मेहंदी उद्योग
गौरतलब है कि जोधपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. खासतौर से भीतरी शहर के इलाके बुरी तरह से संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और यहां डोर टू डोर सेंपलिंग में भी लगातार नए रोगी सामने आ रहे हैं. अब तक जोधपुर में 14 हजार से ज्यादा और रोगियों की जांच की जा चुकी है. 2,000 से ज्यादा लोगों को अभी क्वॉरेंटाइन में रखा गया हैं.