जोधपुर. आरएनएलयू कैंपस में रविवार को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. समारोह में वर्ष 2019 के पासआउट स्टूडेंट्स को डिग्रियां और गोल्ड मेडल दिए गए.
एन.एल.यू रजिस्ट्रार सोहनलाल शर्मा ने बताया कि समारोह में इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर के.कस्तूरीरंगन मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. समारोह को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दिनेश माहेश्वरी ने संबोधित किया. वहीं, अध्यक्षता राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एन.एल.यू के कुलाधिपति जस्टिस इंद्रजीत मोहंती ने की. बता दें कि इस दीक्षांत समारोह में छात्रों को कुल 260 डिग्रियां प्रदान की गई.
कार्यक्रम में बीए एलएलबी ऑनर्स के 74, बी.एस.सी एलएलबी ऑनर्स की 6, कॉर्पोरेट लॉ की 39, एल.एल.एम आइ पी एल की 37, एमबीएम इंश्योरेंस की 13, आईआरएम की 15 और पीएचडी की 1 डिग्री दी गई.
पढ़ें: जोधपुर के बालेसर में 37 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के चुनाव संपन्न, परिणाम घोषित
मेधावी स्टूडेंट को गोल्ड मेडल से नवाजा गया. अपने संबोधन में हाई कोर्ट जस्टिस और चीफ जस्टिस ऑफ राजस्थान ने छात्र-छात्राओं को लॉ के क्षेत्र में काम करने के तरीके बताए. साथ ही कानून के मार्फत लोगों की किस प्रकार सहायता करनी है, इस बारे में भी बताया.