जोधपुर. प्रदेश के दूसरे बड़े शहर में कोरोना से संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. शनिवार को एक बार फिर नए मरीजों की संख्या हजार के पार 1265 रही. चिंता की बात यह है कि मौतों के सिलसिला भी तेज हो गया है. शनिवार को एम्स और मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में 12 लोगो की कोरोना से मौत हो गई.
3 दिनों में जोधपुर में 38 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है. पॉजिटिव मरीजो में युवा और बच्चों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को शहर विधायक मनीषा पंवार का पुत्र भी कोरोना की चपेट में आ गया. विधायक पुत्र को घर पर ही आइसोलेटेड किया गया है. इसके अलावा 39 सीआरपीएफ के जवान और पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले 21 जवान पॉजिटिव आये थे. सभी को सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर आइसोलेशन में रखा गया है.
पढ़ें- राजस्थान में कोरोना का कहर, रविवार को कोविड रिव्यू मीटिंग में सीएम गहलोत ले सकते हैं कड़े फैसले
शानिवार को आए 1265 नए संक्रमितों में सर्वाधिक शास्त्रीनगर जोन में 212 में आये हैं. इसके अलावा रेसीडेंसी ब्लॉक में 179, महामंदिर में 141, मसूरिया में 120, मधुबन में 90 और बीजेएस ब्लॉक में 82 संक्रमित सामने आए हैं. इसके अलावा अन्य ब्लॉक में भी प्रतिदिन आंकड़ा बढ़ रहा है. गौरतलब है कि जोधपुर में बीते 3 दिनों में 3200 से ज्यादा कोविड के मामले आये हैं और 38 की मौत हुई है.