ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना के 114 नए मामले, 2 मरीजों की हुई मौत - राजस्थान में कोरोना

जोधपुर शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. बाहर से आने वाले ज्यादातर यात्री पॉजिटिव आ रहे हैं. चिंता की बात यह है कि शहर के बड़े शिक्षण संस्थान के छात्र और फैकल्टी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं.

Jodhpur news  corona case in rajasthan  corona case in jodhpur  जोधपुर में कोरोना  राजस्थान में कोरोना  कोरोना से मौत
डॉ. प्रीतम सिंह, डिप्टी सीएमएचओ
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 2:00 AM IST

जोधपुर. शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. बाहर से आने वाले ज्यादातर यात्री पॉजिटिव आ रहे हैं. चिंता की बात यह है कि शहर के बड़े शिक्षण संस्थान के छात्र और फैकल्टी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. गुरुवार को ही 114 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एमडीएम व एम्स में एक-एक रोगी की कोरोना से मौत भी हुई.

कोरोना के चलते दो मरीजों की हुई मौत

इधर, आईआईटी जोधपुर में भी पॉजिटिव मामले आने का क्रम जारी है. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह के अनुसार, जोधपुर आईआईटी में 11 मार्च से लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कुल 55 कोरोना के मरीज यहां मिल चुके हैं. वर्तमान में पांच कोरोना के एक्टिव मामले जोधपुर आईआईटी में हैं. इसके चलते आईआईटी जोधपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और यहां लोगों की आवाजाही रोक दी गई है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 1350 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,34,499

सभी पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और उनके भी आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए जा रहे हैं. ज्यादातर पॉजिटिव मरीजों को आईआईटी कैंपस में ही आइसोलेशन में रखा गया है. उल्लेखनीय है कि जोधपुर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 8 दिनों में 950 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

जोधपुर. शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. बाहर से आने वाले ज्यादातर यात्री पॉजिटिव आ रहे हैं. चिंता की बात यह है कि शहर के बड़े शिक्षण संस्थान के छात्र और फैकल्टी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. गुरुवार को ही 114 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एमडीएम व एम्स में एक-एक रोगी की कोरोना से मौत भी हुई.

कोरोना के चलते दो मरीजों की हुई मौत

इधर, आईआईटी जोधपुर में भी पॉजिटिव मामले आने का क्रम जारी है. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह के अनुसार, जोधपुर आईआईटी में 11 मार्च से लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कुल 55 कोरोना के मरीज यहां मिल चुके हैं. वर्तमान में पांच कोरोना के एक्टिव मामले जोधपुर आईआईटी में हैं. इसके चलते आईआईटी जोधपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और यहां लोगों की आवाजाही रोक दी गई है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 1350 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,34,499

सभी पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और उनके भी आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए जा रहे हैं. ज्यादातर पॉजिटिव मरीजों को आईआईटी कैंपस में ही आइसोलेशन में रखा गया है. उल्लेखनीय है कि जोधपुर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 8 दिनों में 950 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.