जोधपुर. जिले के रेलवे स्टेशन पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जीआरपी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और सफलता हाथ लगी है. जीआरपी पुलिस ने जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर तलाश के दौरान शराब की12 बोतलें बरामद हुई की. इसके साथ ही दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आर्मी का जवान है, जो कि जम्मू कश्मीर में पोस्टेड है और दूसरा उसी का साथी है. जीआरपी थानाअधिकारी रविंद्र बोथरा ने बताया कि जीआरपी के पुलिस कांस्टेबल द्वारा भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर गश्त की जा रही थी, उसी दौरान उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. जिस पर उनसे पूछताछ की गई, तो उनकी तरफ से कोई संतुष्ट जवाब सामने नहीं आया. तब पुलिस ने उनके पास पड़े बैग की तलाशी ली, तो उसमें आर्मी कैंटीन की छाप लगी हुई 112 बोतल शराब की निकली. जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है, कि जब्त की गई शराब सेना की कैंटीन से लाई हुई है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी में से एक आरोपी जम्मू कश्मीर में सेना में तैनात है और दोनों युवक गुजरात के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से शराब को अमदाबाद जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन से ले जाना था. फिलहाल, जीआरपी पुलिस दोनों आरोपीयो से पूछताछ कर रही है.