जोधपुर. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में कोरोना संक्रमण का विस्फोट लगातार जारी है. शुक्रवार को 1,100 नए कोरोना संक्रमित सामने आए. वहीं महात्मा गांधी, मथुरादास माथुर अस्पताल और एम्स में कुल 10 लोगों की मौत हो गई.
इसी तरह गुरुवार को भी स्थानीय प्रशासन ने जयपुर जो रिपोर्ट भेजी, उसमें आंकड़ा सिर्फ 342 बताया गया. लेकिन शुक्रवार सुबह, गुरुवार को पॉजिटिव आए 1,023 रोगियों की लिस्ट बाहर आ गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग बैकफुट पर आ गया. जोधपुर में अब तक 49,575 कोरोना के रोगी सामने आ चुके हैं. जबकि 660 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 7,500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जबकि सरकार के आंकड़ों में जोधपुर में अभी कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 35,000 पहुंची है और मौत भी सिर्फ 210 लोगों की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: कोरोना की 'रफ्तार', 7 लोगों की मौत के साथ 1 दिन में आए 918 नए मामले
इधर, जिला प्रशासन भी शुक्रवार को पूरे दिन शहर के अस्पतालों में कोरोना मरीजों को लेकर होने वाली व्यवस्थाओं में लगा रहा. अस्पतालों में पलंग कम न पड़े और पर्याप्त सुविधा रहे, इसको लेकर मुख्यमंत्री के साथ दो बार जिला प्रशासन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी हुई. उसके बाद राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर बनाई गई एक कमेटी की बैठक संभागीय आयुक्त कार्यालय में आहूत की गई.