जयपुर. जिले से 20 किलोमीटर दूर नींदड़ में किसानों का जमीन अवाप्ति का मसला सुलझने का नाम नहीं ले रहा. सरकार से वार्ता का इंतजार कर रहे नींदड़ के किसानों ने जमीन समाधि के साथ आमरण अनशन भी कर रखा है. जमीन समाधि सत्याग्रह के 16वें दिन 101 किसानों ने जमीन समाधि ली. इसमें 41 महिलाएं भी शामिल रही. वहीं, 5 किसान आमरण अनशन पर हैं.
69 दिन बीत गए, कोई हल नहीं
किसानों का आरोप है कि उनके संघर्ष को 69 दिन बीत गए, सरकार के प्रतिनिधि भी आकर चले गए, लेकिन सरकार से वार्ता का रास्ता नहीं खुला. नींदड़ संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. नगेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की नींद नहीं खुली है. प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों में कांग्रेस पार्टी में मचे घमासान को सुधारने में लग रही है, लेकिन अपने प्रदेश के किसानों की तरफ उनका ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि 5 किसान 24 घंटे से आमरण अनशन पर हैं, लेकिन सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे वार्ता करने नहीं पहुंचा.
यह भी पढे़ं- नींदड़ में 101 किसानों ने ली जमीन समाधि, सरकार को शनिवार तक का अल्टीमेटम
बहरहाल, 16 दिन बाद भी सरकार ने नींदड़ के किसानों से वार्ता नहीं की है और ना ही कोई मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया गया है. ऐसे में अब किसानों ने अपने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है.