जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में सगाई टूटने से नाराज युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया (Youth suicide case in Jaipur) है. सगाई टूटने से नाराज युवक ने सोमवार को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आग से जलकर युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान चाकसू निवासी हुकुम सिंह के रूप में हुई है.
घटना कानोता थाना इलाके में रिंग रोड की बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. मौके पर युवक का मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. युवक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. कानोता थाना अधिकारी अरुण पूनिया के मुताबिक मृतक हुकुमचंद चाकसू का रहने वाला था .किसी वजह से उसकी सगाई टूट गई थी, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चल रहा था.
पढ़ें: बाइक का चालान काटा, तो युवक ने खुद पेट्रोल छिड़क किया आत्मदाह का प्रयास
सोमवार को कानोता थाना इलाके में रिंग रोड के पास पहुंचकर हुकुम सिंह ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मौके पर युवक की बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. आग में युवक को जलता हुआ देखकर आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन तब तक युवक गंभीर रूप से झुलस चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस मौत की वजह की जांच पड़ताल कर रही है. मृतक के पास किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जिसके चलते पुलिस सुसाइड करने के कारणों की भी जांच कर रही है. कानोता थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.