जयपुर. राजधानी को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने के लिए शहर का हर वर्ग आगे आ रहा है. इस क्रम में अब शहर के पार्क और उद्यानों को भी सुव्यवस्थित किया जा रहा है. शहर के बीच स्थित सेंट्रल पार्क की दीवारें भी यही बयां करती है. जहां दीवारों पर बनी सैकड़ों पेंटिंग्स स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक संदेश दे रही हैं.
देश में स्वच्छता सर्वेक्षण का दौर चल रहा है. ऐसे में राजधानी को बेहतर रैंक दिलाने के लिए ना सिर्फ नगर निगम, बल्कि दूसरे विभाग, सामाजिक संगठन और आम जनता भी पुरजोर कोशिश कर रही है. इसी क्रम में जयपुर विकास प्राधिकरण और इंफिनिटी एनजीओ की ओर से बीते साल 23 नवंबर से सेंट्रल पार्क जयपुर को आदर्श पार्क बनाने की मुहिम शुरू की गई.
यह भी पढे़ं- स्पेशल रिपोर्ट : कोटा के बाद अब उदयपुर में भी मासूमों की मौतों का सिलसिला शुरू, रोजाना 2 से 3 बच्चे तोड़ रहे हैं दम
'ऑन योर पार्क' अभियान
पार्क में आने वाले विजिटर्स में पार्क को लेकर अपनापन और स्वामित्व की भावना जागृत करने के लिए 'ऑन योर पार्क' अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत सर्वे के माध्यम से पार्क के प्रति लोगों की राय जानी गई. पारदर्शी कचरा पात्र के जरिए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. वहीं पार्क की भीतरी दीवारों पर 300 से ज्यादा वॉलिंटियर की ओर से विभिन्न विषयों पर आधारित सैकड़ों चित्रकारी की गई. जो फिलहाल पार्क में पहुंचने वाले हर एक के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
बता दें कि इस अभियान का समापन रविवार को होगा. जिसमें 'समाज और व्यवस्था को आकार देने में नागरिकों की भूमिका' विषय पर जेडीए के अधिकारी और आमजन चर्चा करेंगे. साथ ही इस अभियान के दौरान हुई गतिविधियों की समीक्षा भी की जाएगी.